कई बार ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जब नेताओं के बेटे-बेटियां पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं. अब एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. दरअसल, कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी रेणुका लिंबावली पर गुरुवार को बेंगलुरु शहर में ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. इस दौरान विधायक की बेटी ने पुलिसवालों से बहस भी की.
घटना उस वक्त हुई जब वह एक दोस्त के साथ गाड़ी चला रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के लिए एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार को रोका. नाराज होकर गाड़ी चला रही महिला गाड़ी से बाहर आई और पुलिस से बहस करने लगी. इस दौरान उसने कहा कि वह विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी है और पुलिस को वाहन छोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही वहां मौजूद मीडिया वालों से भी विधायक की बेटी ने बुरा बर्ताव किया.
वहीं घटना के वायरल हुए एक वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप एक एसीपी वाहन को ओवरटेक करने का मामला दर्ज कर रहे हैं. यह एक एमएलए वाहन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विधायक वाहन है. मैंने अपना वाहन जल्दबाजी में नहीं चलाया है.’ हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने घटना को लेकर माफी मांगी है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी बेटी के बर्ताव से किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.’

