मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन का वाकया
पुणे। पुणे ने से सटे पिंपरी- चिंचवड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में समोसे में गुटखा, कंडोम और पत्थर मिले थे। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस साजिश में एसआरए इंटरप्राइजेज के तीन मालिक और दो कर्मचारी शामिल हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, एसआरए नामक कंपनी के पास पिंपरी चिंचवड़ की एक प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी को समोसे की सप्लाई करने का ठेका था। मगर, समोसे में बैंडेज मिलने के कारण कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया। इसके बाद यह कॉन्ट्रैक्ट मनोहर इंटरप्राइजेज को दे दिया गया। इसके बाद एसआरए एंटरप्राइजेज के मालिकों ने नव नियुक्त समोसा देने वाली कंपनी मनोहर इंटरप्राइजेज की प्रतिष्ठा को खराब करने की साजिश रची।
‘पुलिस के सामने आरोपी ने जुर्म किया कबूल’
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रहीम शेख, हजार शेख और नजर शेख ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके कर्मचारी फिरोज शेख उर्फ मंटू और विक्की शेख ने ही तीनों मालिकों के कहने पर समोसे में कंडोम और गुटखा भरा। पूछताछ के बाद पुलिस ने फिरोज शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में डीसीपी ने कही ये बात
डीसीपी शिवाजी पवार ने बताया कि समोसे बनाने ठेका पहले एसआरए इंटरप्राइजेज को दिया गया था। समोसे में बैंडेज पाए जाने के कारण शेख को नौकरी से निकाल दिया गया था। बाद में मनोहर इंटरप्राइजेज को यह ठेका मिल गया। इसके बाद एसआरए के मालिक रहीम शेख ने वहां के कुछ कर्मचारियों को इस घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा किया।
तीन मालिक और दो कर्मचारी शामिल की साजिश
तय योजना के मुताबिक समोसे में पान मसाला, गुटखा, कंडोम और पत्थर मिलाए गए। ताकि मनोहर एंटरप्राइज का ठेका रद्द हो जाए। इसमें एसआरए इंटरप्राइजेज के तीन मालिक और दो कर्मचारी शामिल हैं। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
00000

