राकेश झुनझुनवाला के इस स्टाॅक से हुई छप्परफाड़ कमाई, निवेशकों को 20 साल में मिला 53,000% रिटर्न

शेयर बाजार (Share Market) के विषय में एक कहावत है कि यहां पैसा स्टाॅक बेचने या खरीदने में नहीं है। यहां पैसा स्टाॅक को होल्ड करने में है। इस बात को समझने के लिए हमें राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के स्टाॅक टायटन कंपनी के शेयरों को उदाहरण के तौर पर समझना होगा। पिछले 20 साल में टायटन (Titen Share Price) के शेयर की कीमत 4.03 रुपये (12 जून 2002 को NSE में) से बढ़कर 2138 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। यानी बीते दो दशक में कंपनी के शेयर का भाव 53000% बढ़ गया है।

टायटन के शेयर का इतिहास

2022 का साल इस स्टाॅक के लिए अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15% की गिरावट देखने को मिली है। इसके पीछे की बड़ी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध है। वहीं, अगर हम बीते एक साल पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी के शेयर का भाव 1738 रुपये से बढ़कर 2138 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान टायटन के शेयरों की कीमतों में 23% की उछाल देखने को मिली। थोड़ा और पीछे यानी बीते 5 साल के प्रदर्शन को अगर देखें तो कंपनी के शेयर का भाव 516 रुपये से बढ़कर 2138 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस दौरान 315% की उछाल देखने को मिली है।

10 साल पहले इस कंपनी के के शेयर की कीमत 221 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 870 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। वहीं, एक दशक और पीछे अगर जाएं तो 20 साल पहले इस कंपनी के शेयर का भाव 4.03 रुपये था, और आज 2138 रुपये है। यानी बीते 20 साल में 530 गुना कीमतों में उछाल देखने को मिली है।

10 हजार के निवेश पर मिला इतना रिटर्न

5 साल पहले किए गए 10 हजार का निवेश आज बढ़कर 41,500 रुपये हो गया है। ठीक इसी तरह जिस किसी ने 20 साल पहले टायटन के स्टाॅक पर भरोसा जताकर 10 हजार रुपये का निवेश किया होगा आज उसके पास 53 लाख रुपये रिटर्न के रूप में होंगे।

टायटन में कितनी है राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

वित्त वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी ने टायटन के इस स्टाॅक में निवेश किया है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी का 3.98% और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1.07% हिस्सेदारी है। यानी दोनों के पास मिलाकर 5.05% कंपनी की हिस्सेदारी है।

प्रातिक्रिया दे