-टेक दिग्गज ने जारी की एड सेफ्टी रिपोर्ट, तंबाकू के 3.59 करोड़ एड हटाए
नई दिल्ली। गूगल ने साल 2021 के लिए एड सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है। गूगल ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। गूगल ने कहा है कि साल 2021 में 3.4 बिलियन यानी 340 करोड़ विज्ञापन पर कार्रवाई हुई है। इनमें से कुछ विज्ञापन को ब्लॉक किया गया है और कुछ को हमेशा के लिए हटा दिया गया है। गूगल के मुताबिक 2021 में 340 करोड़ विज्ञापन हटाने के अलावा 570 करोड़ एड को निलंबित किया गया है और 560 करोड़ विज्ञापनदाता के अकाउंट को भी सस्पेंड किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में 170 करोड़ पब्लिशर को ब्लॉक करने के अलावा 63,000 पब्लिशर वेबसाइट पर कार्रवाई हुई है।
2020 में 310 करोड़ विज्ञापन हुए थे ब्लॉक
गूगल की इस रिपोर्ट के तुलना यदि 2019 और 2020 से करें तो साल 2019 में गूगल ने 270 करोड़ विज्ञापन को हटाया था, जबकि 2020 में यह संख्या 310 करोड़ तक पहुंच गई थी और अब 2021 में 30 करोड़ का अतिरिक्त इजाफा हुआ है जिसके बाद गूगल ने इस साल 340 करोड़ विज्ञापन हटाए हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही माइक्रोसॉफ्ट ने 300 करोड़ विज्ञापन अपने प्लेटफॉर्म से हटाए थे। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों को मिलाकर इस साल कुल 650 करोड़ विज्ञापन हटाए गए हैं।
इन पर कार्रवाई सर्वाधिक
सबसे ज्यादा कार्रवाई सेक्सुअल, खतरनाक और हथियारों की बिक्री वाले विज्ञापन पर हुई है। कोरोना को लेकर गलत जानकारी देने के कारण 5,00,000 पेज को खत्म किया गया है। ये पेज वैक्सीन, उसकी टेस्टिंग और कीमत को लेकर गलत जानकारी दे रहे थे। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक गूगल ने कोविड-19 को लेकर 106 मिलियन विज्ञापन ब्लॉक किए हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर करीब 8 मिलियन विज्ञापन पर कार्रवाई की गई है।

