अयोध्या में बनेगा अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड
अयोध्या। सृष्टि के नियंता अद्भुत कला के जादूगर प्रभु श्रीराम के समक्ष दुनिया भर के जादूगर वर्ल्ड रिकार्ड के लिए यहां जुटेंगे। यह जादूगर 14 जुलाई को प्रातः श्रृंगार आरती में रामलला का दर्शन करेंगे। इसके उपरांत श्रीरामजन्म भूमि परिसर में ही अपनी जादुई कला से एक साथ भगवा ध्वज लहराकर वैश्विक कीर्तिमान बनाएंगे। जादूगरों के सामूहिक प्रयास को रिकार्ड करने के लिए मुम्बई से इंटरनेशनल टैलेंट बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं जीनियस वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों की टीम भी यहां मौजूद रहेंगी।
यह जानकारी तीन अलग-अलग विधाओं में वैश्विक कीर्तिमान बनाने वाले कार्यक्रम के संयोजक जादूगर कुमार उर्फ इंजीनियर कुलदीप मिश्र ने देते हुए बताया कि भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के तत्वावधान में अयोध्या में दो दिवसीय जादू समागम 2024 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 13 व 14 जुलाई को होगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर राम संकल्पना ट्रस्ट के अध्यक्ष व बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज के माध्यम से चार महीने पहले पहल की गई थी। इस विषय में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय से बातचीत हो गई है। उन्होंने बताया कि जादू समागम में देश भर के सभी प्रतिष्ठित जादूगरों के अलावा श्रीलंका, बंगलादेश और नेपाल के भी जादूगर हिस्सा लेंगे। इनमें मुस्लिम जादूगर भी शामिल हैं।
—
दोनों दिन सायं छह बजे से जादू शो
भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के चेयरमैन डा. सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता व ट्रेजरार डा. वीके सम्राट एवं कार्यक्रमाध्यक्ष सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि संगठन के शैक्षणिक सत्रों के अतिरिक्त शनिवार व रविवार की सायं छह बजे से मंत्रार्थ मंडपम वासुदेव घाट में जादू का ओपेन शो भी होगा। इस शो में चुनिंदा जादूगर अपनी कला के तिलिस्म से दर्शकों को चमत्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के पीछे अंधविश्वासों को दूर कर सनातन संस्कृति के प्रति युवाओं को जागरूक करना है।
—
जादू को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की मांग
भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के चेयरमैन डा. सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या की धरती से यह मांग भारत सरकार से की जाएगी कि जादू को ललित कला की विधा के रूप में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह मनोरंजन की कला है, जिसके व्यावसायिक स्वरूप पर भी यहां सेमिनार में मंथन होगा। उन्होंने कहा कि इससे नये रोजगार का भी सृजन हो सकेगा।
0000

