छोटेडोंगर में नक्सल वारदात
–
रात 11 बजे छोटेडोंगर थाने से महज 500 मीटर दूर मुख्य मार्ग दिया घटना को अंजाम
नारायणपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने बीती रात लगभग 11बजे छोटेडोंगर थाने से महज 500 मीटर दूर मुख्य मार्ग में हाईस्कूल के सामने लौह अयस्क से भरी हुई चार ट्रैकों में आग लगा दी। चारों ट्रक जलकर खाक हो गई। बता दें कि आमदई माइंस का नक्सली शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं और इसे लेकर नक्सलियों द्वारा आए दिन हत्या, आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र के लोगों में लगातार दहशत फैलाते रहें हैं। नक्सलियो ने इससे पहले कई बार आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन ना करने की भी चेतावनी दी थी, माइंस से जुड़े लोगों की हत्या भी की है।
—
बॉक्स..
सर्चिंग बढ़ाई गई
घटना के बाद से छोटेडोंगर व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। एडिशनल एसपी विस्टन गुड़िया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया मामला छोटेडोंगर थाने का है और जब तक हमारे जवान घटनास्थल पर पहुंचे, नक्सली वहां से भाग गए थे। पूरे क्षेत्र की सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
—
पहले भी हो चुकी हैं घटना
आपको बताते चलें कि नक्सली लंबे समय से आमदई घाटी खदान परियोजना का विरोध कर रहे हैं। वे पहले भी साइट पर काम में लगे वाहनों को जला चुके हैं। नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
000

