पूर्व सरपंच व भाजपा नेता की हत्या

जगदलपुर

बीजापुर जिले के ईलमिड़ी में माओवादियों ने भाजपा नेता व पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। शव के करीब ही नक्सलियों ने पर्चा छोड़ा है, जिसमें नेताओं को भाजपा से संबंध नहीं रखने चेतावनी दी गई है। भाजपा नेता काका अर्जुन की हत्या से इलाके में दहशत का वातावरण है।

जानकारी के मुताबिक मारे गए भाजपा नेता का नाम अर्जुन काका है, जिनके शव के उपर मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा छोड़कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने वारदात को उसूर ब्लाक के इलमिड़ी गांव में अंजाम दिया है। मृतक इलमिड़ीके पूर्व सरपंच व वर्तमान में भाजपा एसटी जिला महामंत्री के पद पर पदस्थ थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची इलमिड़ी थाने की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

000

प्रातिक्रिया दे