पीएम मोदी से मिले मस्क, कहा-भारत में जल्द होगी टेस्ला की एंट्री

—मोदी ने अमेरिकी दिग्ग्जों से की मुलाकात, भारत की वृद्धि की कहानी पर हुई चर्चा

इंट्रो

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक भारत में उल्लेखनीय निवेश की तैयारी कर रही है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह बात कही है। मस्क का मानना है कि दुनिया के किसी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं। इधर, मस्क ने ट्विटर को लेकर कहा कि भारत का कानून मानेंगे। पीएम मोदी ने बुधवार को अमेरिका में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से मुलाकात की।

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि उनकी अगले साल भारत जाने की योजना है। यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला (वाहन कंपनी) भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, मस्क ने कहा कि वह अगले साल देश की यात्रा की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है। चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच भारत खुद को अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है। मस्क टेस्ला के अगले कारखाने के लिए स्थान की तलाश कर रहे हैं। वह फ्रांस, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया में संभावित गंतव्य की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सौर सहित हरित ऊर्जा के लिए मजबूत संभावनाएं हैं। मस्क ने कहा, मैं प्रधानमंत्री का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में साथ काम करने में सक्षम होंगे। एक अलग वीडियो बयान में मस्क ने मोदी की सराहना करते हुए कहा, वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के लिए हमसे बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं मोदी का प्रशंसक हूं। मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को बेहतरीन बताते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा निवेश के मामले में बेहतरीन काम कर रहा है। मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। इसपर मस्क ने जवाब दिया, आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने खगोल वैज्ञानिक एवं लेखक नील डि ग्रास टायसन से भी मुलाकात की और युवाओं में वैज्ञानिक रुझान पैदा करने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस मुलाकात में अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की तीव्र प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें भारत द्वारा किए जा रहे विभिन्न अंतरिक्ष अन्वेषण मिशन भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री और टायसन ने भारत की नई राष्ट्रीय अंतरिक्ष नीति के तहत निजी क्षेत्र और शैक्षणिक सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी के चर्चित गणितज्ञ सांख्यिकीविद प्रो. नासिम निकोलस तालेब से भी मुलाकात की। तालेब के साथ बातचीत में मोदी ने उन्हें भारत के युवा उद्यमियों की जोखिम लेने की क्षमता और देश में बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बताया।

ट्विटर के लिए मानेंगे भारत का कानून

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से मुखातिब ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने कहा, ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों के आदेशों पर अमल करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता। अगर हम स्थानीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं, तो हम पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम संबंधित देश के कानूनों का पालन करने के अलावा कुछ और नहीं कर सकते। हमारे लिए इससे इतर कुछ भी करना नामुमकिन है। ट्विटर प्रमुख ने कहा कि अलग-अलग तरह की सरकारों के अलग-अलग तरह के नियम-कायदे होते हैं और हम हर देश के कानून के हिसाब से अभिव्यक्ति की सर्वाधिक आजादी सुनिश्चित करने की दिशा में हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति सिर्फ अमेरिका के कानून को पूरी दुनिया में लागू नहीं कर सकता है। मस्क ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के आरोपों से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

चीन से मैन्युफैक्चरिंग भारत शिफ्ट कर रहीं कंपनियां

अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन से भारत शिफ्ट कर रही हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन और कोरोना महामारी के बाद एपल समेत अन्य अमेरिकी टेक दिग्गज भी चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार पर काम कर रहे हैं। अगर टेस्ला और सरकार के बीच बात बन जाती है तो इस लिस्ट में वह भी शामिल हो जाएगी।

प्रोफेसर पॉल से डिजिटल यात्रा पर चर्चा

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर पॉल रोमर और निवेशक एवं हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात के दौरान विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी। मोदी और प्रो. रोमर ने भारत की डिजिटल यात्रा पर चर्चा की, जिसमें आधार का उपयोग और डिजिलॉकर जैसे नवोन्मेषी माध्यम शामिल हैं। उन्होंने शहरी विकास के लिए भारत द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर भी चर्चा की।

फाल्गुनी शाह के गीत को सराहा

पीएम मोदी ने भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका, संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने शाह के गीत ‘एबन्डेंस इन मिलेट्स’ के लिए उनकी सराहना की, जो स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल मोटे अनाजों (मिलेट्स) के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने अपने संगीत के माध्यम से भारत और अमेरिका के लोगों को एक साथ लाने के लिए उनकी सराहना की।

हेल्थ सुविधाओं में आईटी के इस्तेमाल

इसके अलावा मोदी ने अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के समूह के साथ हुई बैठक में गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर चर्चा की। उन्होंने न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित अमेरिकी शिक्षाविदों के एक समूह से भी मुलाकात की। ये शिक्षाविद कृषि, विपणन, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों से जुड़े हैं। उन्होंने भारत की नई शिक्षा नीति के तहत अनुसंधान सहयोग और पारस्परिक अकादमिक आदान-प्रदान बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी विशेषज्ञता से संबंधित क्षेत्रों पर दृष्टिकोण और अनुभव साझा किए।

प्रातिक्रिया दे