रेयर सफेद हिरण का वीडियो वायरल, नहाकर जिस स्वैग से निकला वो लोगों को टच कर गया

क्या आपने कभी सफेद रंग का हिरण देखा है। जी हां, बता दें कि rare white moose का यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो चुका है कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।


रेयर सफेद हिरण का वीडियो वायरल, नहाकर जिस स्वैग से निकला वो लोगों को टच कर गया
पहली बात तो ये है कि भई आजकल जंगल ही खत्म होते जा रहे हैं। शहरी दुनिया बढ़ती जा रही है। इसी बीच जानवरों के दर्शन होना ही बड़ा रेयर है। लेकिन, इसी बीच अगर आपको कोई ऐसा जानवर दिख जाए, जो जानवर ही रेयर हो तो क्या ही कहने। ऐसी ही सफेद रंग का moose (हिरण की एक रेयर प्रजाति) इन दिनों दिखा है। उसका वीडियो वायरल हो रहा है। हो सकता है कि आपने भी अपनी लाइफ में ऐसा रेयर सफेद हिरण (White moose) ना देखा हो।
पानी में जाता है और नहाकर निकलता है बाहर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सफेद रंग का हिरण पानी में जाता है और बड़े ही मस्त अंदाज से बाहर निकलता है। फिर वो बाहर निकलकर खुद को झड़काता है और पानी के छींटे उड़ते हैं।
ऐसे निकलता है बाहर
70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

बता दें कि इस 27 सेकंड के वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कुछ लोगों ने यह लिखा कि उन्होंने ऐसा हिरण कभी नहीं देखा। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसे रेयर हिरण स्वीडन में ही क्यों देखने को मिलते हैं।

प्रातिक्रिया दे