बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन आखिरकार हसीना ने खुद इस बात को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। अदाकारा ने इस फोटोशूट के लिए जिन कपड़ों को पहना है, वह बहुत ही आरामदायक नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में अपने प्रेग्नेंसी के अनुभव और नए मेहमान के आने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। बिपाशा और करण ने रोमांटिक फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें हर किसी का ध्यान उनके बोल्ड लुक और बेबी बंप पर जाता दिख रहा है। जैसे ही हसीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की पोस्ट शेयर की, उन्हें सेलेब्स से लेकर फैंस लगातार बधाई दे रहे हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @bipashabasu)
बिपाशा बसु ने बेबी बंप यूं किया फ्लॉन्ट
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज के साथ अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह वाइट कलर की शर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के दिनों में कपड़ों का खास ध्यान रखा जाता है, जिसे लेकर हसीना ने भी अपने इस फोटोशूट के लिए पूरी सावधानी बरती थी। वहीं ब्लैक बैकड्रॉप में बिपाशा के साथ करण ने भी ट्यूनिंग करते हुए वाइट शर्ट एंड ब्लैक जींस पहनी थी।
ढीली शर्ट ड्रेस पहन कराया फोटोशूट

