आ गया नए जिलों का समय
राजनांदगांव। प्रदेश में जल्द ही जिलों की संख्या 33 पर पहुंचने वाली है। राज्य सरकार द्वारा बीते दिनों घोषणा के बाद इसके अस्तित्व में आने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रशासनिक संकेतों के अनुसार एक सितंबर से पांच नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे। इसको लेकर जमीनी स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। ज्ञात हो पहले ही सरकार ने सभी नए जिलों में तैयारी के लिए ओएसडी नियुक्त किए थे, जिनके नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने चार नए जिले बनाने की घोषणा की थी। इनमें मोहला-मानपुर-चौकी, मनेंद्रगढ़, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा एक और अन्य नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की घोषणा इस साल ही खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के दौरान की गई थी। इन सभी जिलों की घोषणा के बाद राजपत्र में प्रकाशन और अन्य प्रशासनिक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। लोगों को इन जिलों के अस्तित्व में आने का ही इंतजार था। ऐसे में अब यह भी जल्द पूरा होने को है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर से यह जिले अस्तित्व में आ जाएंगे।
–
0 रंग-रोगन और कायाकल्प जारी
मोहला-मानपुर-चौकी में बालक छात्रावास तथा बीआरसी के पुराने भवन को रंग-रोगन व जीर्णाेद्वार करते हुए दो प्रमुख प्रशासनिक कार्यालय के लिए तैयार किया जा रहा है। इस कार्यालय में कलेक्टर-एसपी बैठेंगे। ऐसे ही सभी नए जिलों में भी प्रमुख दफ्तरों के लिए भवन तैयार करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।
–
तैयारियां तेज करने निर्देश
राज्य शासन ने प्रस्तावित जिलो की तैयारियां तेज करने के निर्देश जारी किए है। ऐसी चर्चा है कि सितंबर माह में अलग अलग तिथियो में जिले अस्तित्व में आऐगें। पांच नए जिले में सीएम भूपेश बघेल का दौरा भी होगा।
000

