बैडमिंटन टीम को रजत, लवप्रीत को मिला कांस्य

0 1-3 से हारी बैडमिंटन टीम

0 355 किग्रा लवप्रीत ने उठाया

0 14वां पदक अब तक जीता भारत

बर्मिंघम। भारतीय बैडमिंटन टीम को मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में मलेशिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय बैडमिंटन टीम का राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरी बार स्वर्ण जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत को रजत से ही संतोष करना पड़ा। वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा कैटेगरी में कमाल किया और देश के नाम कांस्य पदक किया। अभी तक यह भारत का 14वां मेडल है। जबकि यह चौथा कांस्य है। मुक्केबाजी में नीतू गंगास और हसमुद्दीन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए हैं।

0 भारत के पदक

5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम।

5 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम।

4 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह।

प्रातिक्रिया दे