अचानक तैरकर भाग गई बिरयानी की देग, होटल में बैठे ग्राहक बस देखते रहे गए

Viral Video: सोशल मीडिया में अभी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो हैदराबाद का बताया जाता है, जहां दुकान के बाहर रखी बिरयानी की देग अचानक ‘तैरकर भाग गई.’ देग को भागता देख होटल के मालिक ने उसे रोकने की खूब कोशिश मगर वो तब तक काफी दूर जा चुकी थी. इधर होटल में बैठे ग्राहक भी बिरयानी को खुद से दूर जाता हुआ देखते रह गए.Also Read – मां का शव मोटरसाइकिल पर बांधकर 80 किमी दूर गांव ले गया बेटा, मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला शव वाहन
‘तैरकर भाग गई बिरयानी की देग’

ऊपर लिखी बातें पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कभी होता है क्या कि बिरयानी की देग तैरकर भाग जाए. मगर अभी जो वीडियो खूब देखा जा रहा है वो कुछ ऐसा ही इशारा करता है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में हैदारबाद में जमकर बारिश हुई. बारिश भी इतनी जोरदार कि सड़कें पानी से लबालब भर गईं. घरों और दुकानों तक में पानी भर गया. बताया गया कि भारी बारिश से हैदराबाद का नवाब साहेब कुंता जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. Also Read – Premi Premika Ka Video: प्रेमी के सामने ही प्रेमिका को छेड़ने लगा लड़का, फिर उसने जो किया सोच नहीं सकते | देखें वीडियो

यहां शहर में ‘अदीबा होटल’ के बाहर सड़क पर भी खूब पानी भर गया. पानी भी इतना ज्यादा कि होटल के बाहर रखी बिरयानी की देग तैरकर दूर जा पहुंची. घटना से जुड़ा 13 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल है, जिसे अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसमें देख सकते हैं कि होटल की बाहर रखी बिरयानी की देग पानी के साथ बह गई. Also Read – Sanp Chuhe Ki Ladai: बच्चे की खातिर कोबरा से भिड़ गया चूहा, तरकीब से इतना मारा 10 सेकंड में ही भाग खड़ा हुआ सांप | देखें Video
नेटिजन को बहुत पसंद आया वीडियो

बिरयानी की देग का ये वीडियो नेटिजन को भी खूब पसंद आ रहा है. लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि देग तैरकर भाग गई. एक यूजर ने लिखा कि बिरयानी ना मिलने पर कोई नाखुश होने वाला है. एक यूजर ने इसे तैरती हुई बिरयानी बताया है. एक कमेंट में कहा गया कि दम बिरयानी की ऐसी की तैसी, नया धमाल है तैरती बिरयानी.


प्रातिक्रिया दे