गोटबाया राजपक्षे की वापसी का अभी ‘सही समय नहीं’: श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे

कोलंबो, एक अगस्त (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि उनके पूर्ववर्ती गोटबाया राजपक्षे के श्रीलंका लौटने का यह सही समय नहीं है, क्योंकि यहां उनकी मौजूदगी से देश में राजनीतिक तनाव भड़क सकता है। उल्लेखनीय है कि इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में उग्र विरोध प्रदर्शनों के चलते राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए थे और फिर उन्होंने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद संसद ने 20 जुलाई को विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति निर्वाचित किया था।

छह बार प्रधानमंत्री रहे विक्रमसिंघे को राजपक्षे के देश छोड़कर भाग जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति भी नियुक्त किया गया था। श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने रविवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा स्थिति में पूर्व राष्ट्रपति की वापसी से देश में राजनीतिक तनाव भड़क सकता है। श्रीलंका के कैबिनेट प्रवक्ता बंडुला गुणवर्धने ने हाल में कहा था कि 73 वर्षीय राजपक्षे छिपे नहीं हैं और उनके जल्द लौटने की उम्मीद है। वहीं, विक्रमसिंघे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने जल्द श्रीलंका लौटने की योजना के बारे में संकेत नहीं दिया है। उन्होंने कहा, \”मुझे नहीं लगता कि यह उनके (राजपक्षे) लौटने का सही समय है।\”

प्रातिक्रिया दे