होमवर्क ना करने पर टीचर ने मासूम को दी ऐसी सजा, वीडियो देख लोगों का खून खौल गया!

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में होमवर्क पूरा ना करने पर टीचर ने एक मासूम को ऐसी सजा दी कि सोशल मीडिया पर लोग उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। जी हां, वायरल वीडियो में महिला टीचर 5 साल की बच्ची को पीटती दिखाई दे रही है। वो गुस्से में बच्ची को 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ मारती है। पहले बाल खींचती है और फिर उसके मुंह पर चटाचट थप्पड़ बरसाती है। वह उसे डांट भी रही है। किसी ने चुपके से इस खौफनाक घटना का वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ, और अधिकारियों ने एक्शन लिया।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है। इस्लामनगर के रमेश कुमार की बेटी 9 जुलाई को स्कूल गई थी। किसी वजह से वह अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी। इससे शिक्षा मित्र सुशील कुमारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने बच्ची को बुरी तरह से पीट दिया। आरोप है कि उन्होंने 30 सेकेंड में बच्ची को 10 थप्पड़ मारे, जिससे क्लास के अन्य छात्र भी सहम गए।

https://twitter.com/shankar6763/status/1546952882569633792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1546952882569633792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Ftrending%2Fviral-video-female-teacher-slapped-girl-child-10-times-in-30-seconds-for-not-doing-homework-in-unnao%2Farticleshow%2F92853051.cms


जब अधिकारियों ने लिए एक्शन

किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कर्रवाई की। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक उन्नाव के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय तिवारी ने बताया, ‘एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद हमने मामले की खुद जांच की। जांच करने पर सामने आया कि ये घटना स्कूल में घटी है और वो वीडियो सही है, जिसके बाद शिक्षा मित्र पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया है।’ बीएसए के मुताबिक इसके साथ ही स्कूल की हेडमास्टर को भी निलंबित किया गया है, क्योंकि उन्होंने इस घटना की सूचना शिक्षा विभाग को नहीं दी थी।

प्रातिक्रिया दे