उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में होमवर्क पूरा ना करने पर टीचर ने एक मासूम को ऐसी सजा दी कि सोशल मीडिया पर लोग उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। जी हां, वायरल वीडियो में महिला टीचर 5 साल की बच्ची को पीटती दिखाई दे रही है। वो गुस्से में बच्ची को 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ मारती है। पहले बाल खींचती है और फिर उसके मुंह पर चटाचट थप्पड़ बरसाती है। वह उसे डांट भी रही है। किसी ने चुपके से इस खौफनाक घटना का वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ, और अधिकारियों ने एक्शन लिया।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है। इस्लामनगर के रमेश कुमार की बेटी 9 जुलाई को स्कूल गई थी। किसी वजह से वह अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी। इससे शिक्षा मित्र सुशील कुमारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने बच्ची को बुरी तरह से पीट दिया। आरोप है कि उन्होंने 30 सेकेंड में बच्ची को 10 थप्पड़ मारे, जिससे क्लास के अन्य छात्र भी सहम गए।
जब अधिकारियों ने लिए एक्शन

