जबरदस्त वीडियो… गंगा की तेज धार में भी हाथी ने नहीं छोड़ा महावत का साथ

हाजीपुर: बिहार में वैशाली के राघोपुर में महावत को अपनी पीठ पर बैठाकर एक हाथी तैरकर गंगा पार कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंगलवार को गंगा में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत भी फंस गया था. उसने हाथी के साथ गंगा को पार किया. बीच में कई बार हाथी पानी के अंदर तक डूब गया लेकिन उफनती गंगा के हाथी महावत को लेकर दूसरे किनारे तक पहुंच गया.

बताया जाता है कि राघोपुर से हाथी पटना के लिए निकला था. रुस्तमपुर नदी घाट से पटना की ओर जाना था. रुस्तमपुर घाट पहुंचने पर पता चला कि पीपा पुल खुल चुका है. अचानक पानी बढ़ गया और दोनों फंस गए. हाथी की रखवाली करने वाले महावत ने नदी पार करने की जिद ठान ली. नदी में पानी की तेज धार में हाथी पर सवार होकर नदी पार करने के लिए उतर गया.


सही सलामत हो गया पार

तेज धार के बीच हाथी तैरते हुए करीब दो किलोमीटर तक आया. हाथी ने महावत का साथ नहीं छोड़ा और सही सलामत दोनों नदी पार कर गए. नदी पार कर रहे हाथी और हाथी के ऊपर बैठे महावत का वीडियो नाव से जा रहे लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. यह वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

बीच लहरों में नजारा देख लोग भी डरे

नदी में नाव से पार कर रहे लोग भी नजारा देखकर डर गए थे. तेज धार में थोड़ी सी चूक होती तो हाथी के साथ महावत की भी जान जा सकती थी. वीडियो में दिख रहा है कि कई बार पानी में हाथी डूब चुका है. वहीं महावत हाथी का कान पकड़े ऊपर बैठा है. करीब दो किलोमीटर तक ऐसा कर महावत राघोपुर से पटना के लिए निकल गया.

प्रातिक्रिया दे