बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप जितना चौंकेंगे उतना ही खुश भी होंगे. सलमान खान बिग बॉस के 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं. वे बीबी 16 भी होस्ट करने वाले हैं. मगर क्या आप जानते हैं रियलिटी शो होस्ट करने के लिए सलमान खान कितनी फीस ले रहे हैं?
सलमान फैंस के लिए गुडन्यूज
सभी बीबी लवर्स जानते हैं कि पिछले कई सीजन्स से सलमान खान मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की अपील कर रहे हैं. पैनेडैमिक की वजह से भी दबंग खान को अपनी फीस से समझौता करना पड़ा था. लेकिन अब हालात पहले से बेहतर हैं तो क्यों ना सलमान की फीस भी पहले से बेहतर हो. लगता है सलमान का भी ऐसा ही ख्याल है. तभी तो अटकलें हैं दबंग खान ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है.
सम्बंधित ख़बरें
सलमान की फीस को लेकर अपडेट
टेलीचक्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सलमान खान ने अपनी फीस में तीन गुना बढ़ोतरी करने की डिमांड की है. दबंग खान के मुताबिक, उन्होंने पिछले कई सीजन्स से अपनी फीस नहीं बढ़ाई है. इस बार एक्टर अपनी फीस बढ़ाने पर अड़े हुए हैं. वो इस जिद पर अड़े हैं अगर फीस नहीं बढ़ी तो शो भी होस्ट नहीं करेंगे.
फीस सुन होंगे हैरान

