सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बड़ी बहादुरी के साथ एक ऐसे शख्स को काबू में करता नजर आ रहा है, जो उस पर तलवारनुमा हथियार से अटैक कर देता है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना केरल में कायमकुलम के निकट पारा जंक्शन पर हुई। हालांकि, अबतक पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब फिल्माया गया। बता दें, इस क्लिप को एक आईपीएस अफसर ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
जब तलवारनुमा हथियार से कर दिया हमला
यह वीडियो 30 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक पुलिस अधिकारी स्कूटी सवार को पकड़ने के लिए गाड़ी से उतरता है। लेकिन वो बंदा पुलिसकर्मी पर तलवारनुमा हथियार से हमला कर देता है। आस-पास खड़े लोगों में से कोई भी मदद को आगे नहीं आता। हालांकि, कुछ देर की भिड़ंत के बाद पुलिसकर्मी अकेले ही शख्स को काबू करने में कामयाब रहता है
यह वीडियो आईपीएस अधिकारी @SwatiLakra_IPS ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ‘केरल पुलिस’ को टैग करते हुए लिखा- सच्चे हीरो कैसे दिखते हैं… केरल पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर को सैल्यूट! इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज और करीब 7 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि यूजर्स पुलिसवाले की बहादुरी देख उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह असली हीरो है, उनकी बहादुरी को सलाम, तो कुछ ने उसे असली सिंघम बताया।

