दंतेवाड़ा : जिले में बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों से परेशान हो चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस की वर्दी में आकर लूट करने वाले अपराधी पकड़े गए हैं। पूरे शहर में इन चोरों ने नकली हथियारों और पुलिस की वर्दी (dantewada police revealed robbery gang) पहनकर आतंक मचा रखा था। गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन लोगों ने वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया है।
पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपी पैसे वाले घरों को टारगेट करते थे। इतना ही नहीं गूगल से एके-47 की तस्वीर निकाल कर हूबहू लकड़ी से बंदूक तैयार की। रात को घर से निकलते थे और घरों में इन्हीं बंदूकों की दम पर लूट और छिनैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस बात का खुलासा रविवार को किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में भूषण मरकाम, लखन नाग, अनंत नाग, विशाल कुंजाम, दीपक ठाकुर और गौरीशंकर नाग है। ये सभी आरोपी कुआकोंडा थाना क्षेत्र के हैं। इनके पास से एक मोबाइल, दो बाइक, केमोफ्लाइज टीशर्ट 3 नग, नकली हथियार 04 नग और 2600 रुपये भी बरामद हुए हैं।
वारदात का पैटर्न नक्सलियों जैसा
पुलिस ने इस गिरोह के छह अपराधियों को पकड़ा है। ये लोग नकली बंदूक के दम पर लूटपाट करते थे। दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि कुआकोंडा थानाक्षेत्र में बीते 24 मई और 8 जून को वर्दीधारी नक्सलियों ने हल्बारास के सचिव और मोखपाल के सरपंच विनोद शोरी के घर में लूटपाट की थी। पीड़ितों ने कुआकोंडा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा चुकी थी।
एसपी ने गठित की थी टीम
पुलिस की वर्दी, नकली एके-47, रात को बड़े घरों में घुसकर करते लूटपाट… दंतेवाड़ा पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ा

