फोटो
सरायपाली। गर्मी के सीजन में आम के कैरेटों के नीचे छिपाकर की जा रही गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तकरीबन सवा दो करोड़ का गांजा जब्त किया है और आरोपी को जेल भेज दिया है। वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही वाहन को रोककर पूछताछ की गई। ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक द्वारा गोलमोल जवाब दिए जाने के कारण वाहन की तलाशी में आम के नीचे 122 पैकेटों में छिपाकर रखा गया तकरीबन 610 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
मामले में एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने के साथ की गई त्वरित कार्रवाई के चलते और टीम वर्क के कारण पुलिस को सफलता मिली।
थाना प्रभारी थाना सिंघोड़ा द्वारा शुक्रवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रही वाहन टाटा 1512 ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 5067 को रोका गया, वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम विजय सिंह पिता स्व. जालिम सिंह (44), जाति राजपूत, साकिन सांई कालोनी संचार नगर कृषि उपज मण्डी, जबलपुर थाना माडोताल, जिला जबलपुर, मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया एवं पूछताछ में गोलमोल जवाब देने के चलते ली गई तलाशी में आम के नीचे छिपाकर गांजा परिवहन करना पाया गया। वाहन के पीछे डाला मे आम के नीचे 122 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ रखा मिलने पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्रवाई कर आरोपी विजय सिंह के कब्जे से 122 पैकेट मे भरा हुआ 610 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर कार्रवाई की गई।
—
यह जब्त किया गया आरोपी से
सिंघोड़ा पुलिस ने 122 पैकेटों मे खाखी रंग के टेप से टेपिंग हुआ 610 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती करीब 1,22,00000 रुपए के साथ घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा 1512 छः चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 5067 कीमती 2000000 रुपए 01 नग मोबाइल कीमत 500 रूपए, नगदी रकम 1500 कुल 14202000 रुपए जब्त किए गए।

