0 वारदात में पब्जी गेम की प्रमुख भूमिका
बिलासपुर। राजस्थान कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही 17 साल की स्टूडेंट की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस को गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह छात्रा द्वारा बातचीत बंद किए जाने से नाराज होकर सुसाइड करने कोटा गया था, वहां जाकर उसने योजना बदल दी। छात्रा ने उससे कोई संबंध नहीं रखने की बात कही तो वह झांसा देकर होटल ले गया, वहां बलात्कार किया। अगले दिन वह उसे घुमाने के बहाने बांध ले गया, वहां बहस होने पर उसने छात्रा की हत्या कर दी। मेडिकल की तैयारी करने वाली छात्रा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और आधार कार्ड के माध्यम से गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले युवक किशन ठाकुर 22 साल की पहले ही पहचान कर ली थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह 4 जून को कोटा गया था। रहने के लिए डकनिया क्षेत्र में होटल किराया पर लिया था और अपनी गलफ्रेंड से आखरी बार मिलने का हवाला दिया, जिस पर छात्रा ने उससे कोई संबंध नहीं रखने की बात कही। बार-बार फोन करने पर छात्रा युवक के झांसे में आ गई और उससे मिलने के लिए होटल पहुंच गई। युवक ने पहले स्टूडेंट को कमरे में ले जाकर बलात्कार किया। 6 जून को उसने फिर स्टूडेंट को फोन कर मिलने बुलाया और किराए पर स्कूटी लेकर दोनों जंगल की ओर चले गए। दोनों के बीच संबंध खत्म करने को लेकर आपसी बहस होने लगी। छात्रा द्वारा संबंध खत्म करने की दो टूक बात कहे जाने से युवक आग बबूला हो गया। उसने छात्रा काे बातों में उलझाकर एक जगह पर बैठाया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
–
00000 कोटा से 35 किलोमीटर दूर ले गया था युवक
आरोपी और छात्रा दोनों बातचीत करते कोटा से 35 किलोमीटर दूर बोराबास जंगल की ओर गए थे। वारदात के बाद युवक घबरा गया और लाश को जंगल में फेंककर कोटा आ गया। यहां नयापुरा से बस पकड़कर उसी रात गुजरात के गांधीनगर के लिए भाग गया। आरोपी किशन 22 साल का है और थर्ड ईयर में पढ़ाई करता है। उसके पिता नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह छात्रा के परिजन के डर से उससे मिलने बिलासपुर नहीं आया। जब छात्रा कोटा दई तो उसने मिलने का प्लान बनाया था।
–
000 पुलिस ने बनाई है टीम
एसपी केसर सिंह ने बताया कि 7 जून को स्टूडेंट की लाश मिली है, मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम तैयार की गई है। लोकेशन के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी पहचान किशन ठाकुर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के एसओजी की मदद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पबजी और इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे के नजदीक आए थे।
000

