Tim David: टी-20 मैच में गजब, फील्डिंग करते वक्त उतर गई टिम डेविड की पैंट, Video

आईपीएल में गदर मचाने के बाद टिम डेविड अब इंग्लिश क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में विटेलिटी टी20 ब्लास्ट में टिम डेविड ने वोरसेस्टरशायर के खिलाफ तूफानी पारी खेल डाली. लंकाशायर के लिए खेलने उतरे डेविड ने महज 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. डेविड के इस पारी की बदौलत लंकाशायर 12 रनों से मैच जीतने में सफल रही.

हालांकि, इसी मैच में टिम डेविड के साथ ही एक मजेदार वाकया भी हुआ. दरअसल जब डेविड फील्डिंग कर रहे होते हैं तो चौका बचाने के चक्कर में उनकी पैंट उतर जाती है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी टिम डेविड की टीम में हैं. लियाम ने इस मैच में 21 गेंदों में 26 रन बनाए.

प्रातिक्रिया दे