तेज संगीत, देर रात तक खुला रखने पर कार्रवाई
बेंगलुरू। बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब वन8 कम्यून और एमजी रोड पर कई अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ तय समय से अधिक समय तक खुले रहने के कारण एफआईआर (FIR) दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया, हमने कल रात 1:30 बजे तक देर से खुलने के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं। हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली हैं। पब को रात 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है, उसके बाद नहीं। विराट कोहली का एमजी रोड स्थित वन8 कम्यून पब चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के करीब है। यह उन पबों में शामिल है, जिन पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें रात में तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की भी शिकायतें मिली हैं। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी। कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) में कहा गया है कि 6 जुलाई को वन8 कम्यून-बेंगलुरु को बंद होने के तय समय से 20 मिनट बाद यानी रात 1:20 बजे तक ग्राहकों को सेवा देते हुए पाया गया। परिचालन समय के इस उल्लंघन के कारण पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। विराट-कोहली के स्वामित्व वाली यह रेस्टोरेंट चेन पिछले साल भी चर्चा में रही थी, जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने वन8 कम्यून को ऐसे गाने बजाने से रोक दिया था, जिन पर फोनोग्राफिक परफॉरमेंस लिमिटेड (पीपीएल) का कॉपीराइट है।
999999
बिल्डर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे युवराज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह बिल्डर के खिलाफ राहत पाने के लिए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे. दिल्ली हाईकोर्ट ने युवराज सिंह की याचिका पर एक रियल स्टेट कंपनी को नोटिस जारी किया है। पूर्व भारतीय दिग्गज ने मामले को निपटाने के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति की गुहार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने युवराज सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए ब्रिलियंट एटोइल प्राइवेट लिमिटेड से जवाब तलब किया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन और फ्लैट की डिलिवरी में देरी के आरोप लगाए हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने फ्लैट देने में देरी और उसमें खराब क्वालिटी का सामान इस्तेमाल करने के लिए हर्जाना मांगा है।
00000

