विश्व विजेताओं का स्वागत करने मुंबई में उमड़ी भीड़
दिल्ली से मुंबई तक समर्थकों का लगा रहा जमावड़ा
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम, मोदी ने दी
नई दिल्ली/मुंबई। तारीख 29 जून 2024… भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया। इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी। गुरुवार को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई। दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद टीम इंडिया शाम को मुंबई पहुंची और यहां विक्ट्री परेड निकाली। मुंबई में समंदर किनारे जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई टीम इंडिया को देखने के लिए बेताब था।
—
0 विक्ट्री परेड
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड नरीमन प्वाइंट से शुरू हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए का ईनाम दिया। राहुल द्रविड़ को शांत स्वाभाव के लिए जाना जाता है लेकिन इस विक्ट्री परेड में द्रविड़ खिलाड़ियों से ज्यादा झूमते दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के सितारे ओपन बस में रोड शो किया। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल बस के अगले हिस्से पर खड़े थे और हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
—
सुखविंदर के गानों पर झूमे फैंस
विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया का वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत किया गया। भारत के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया।
—
दिल्ली में भव्य स्वागत
टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबादी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी।
—
0 प्रधानमंत्री से की मुलाकात
भारतीय दल ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब दो घंटे बिताए। बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में खिलाड़ियों को मोदी के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा जा सकता है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। हमें प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद।
—
0 3 लाख से ज्यादा फैंस उमड़े
मरीन ड्राइव पर 3 लाख से ज्यादा फैंस ने क्रिकेटर्स का स्वागत किया। बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर सिर ही सिर दिख रहे थे, यहां पैर रखने की जगह तक नहीं थी। कई फैंस भारतीय जर्सी में नजर आ रहे हैं। वे फूल और ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे हैं।
—
0 17 साल बाद भारत टी20 चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया।
00000

