मूसेवाला हत्याकांड… सामने आया नया सीसीटीवी वीडियो, साफ सुनाई दे गोलियों की आवाज, विश्नोई गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

0

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या में नया सीसीटीवी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज साफ सुनाई दे रही है। सिद्धू मूसेवाला पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हमला हुआ था। पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने बताया, वीडियो में गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है। यह उस समय का है जब मूसेवाला अपने पड़ोसी गुरविंद सिंह और रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह के साथ शाम साढ़े चार बजे अपने घर से निकले थे। इस दौरान वह खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि जब मूसेवाला मानसा जिले के जवाहरके गांव पहुंचे थे तो दो गाड़ियों ने उनकी एसयूवी को रोक लिया और इसके बाद उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई।

5 दिन की कस्टडी में बिश्नोई, उसके वकील ने जताया एनकाउंटर का खतरा

इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड बताए जा रहे तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया है। इधर, बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।

लेडी डॉन का पार्टनर है बरार

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर रह चुका है। जून 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा ने लॉरेंस गैंग जॉइन किया था, वह काला जठेड़ी के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट करने लगी थी। अनुराधा ने गोल्डी के साथ इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट बना लिया था।


मीका की बढ़ी सिक्योरिटी, ड्रोन भी तैनात

जोधपुर में शो की शूटिंग के लिए जा रहे सिंगर मीका सिंह की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्रोन के जरिए भी इस जगह को मॉनिटर किया जा रहा है। बता दें की मीका सिंह ने मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस ग्रुप द्वारा फेसबुक पर लिखी गई एक पोस्ट को शेयर किया था और इस पेज को बैन करने की मांग की थी। इसके अलावा मीका ने ट्विटर पर भी इस हत्या के बारे में काफी कुछ लिखा था।

सिंगल मनकीरत को भी जान से मारने की धमकी

(फोटो : मनकीरत)

मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने भी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है, मनकीरत को कुछ समय पहले एक गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। बता दें मनकीरत औलख ने कई पंजाबी गाने गाए हैं, जिसमें ‘भाभी’, ‘बदनाम’ से लेकर तमाम गाने शामिल हैं।

बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं, कई लोगों से पूछताछ हुई है और कई पर शक है। इस बीच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लग गई है। भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत सिंह और शरद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों मनप्रीत और शरद लॉरेश बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं। इन पर पहले भी हत्या, लूट, उगाही के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कत्ल में इस्तेमाल दोनों गाड़ियां बलेरो और करोला गाड़ी शूटर्स को इन दोनों के द्वारा मुहैया कराई गई थी।


‘2 दिन में लेंगे भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला’, नीरज बवाना गैंग का ऐलान!

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक बार फिर पंजाब में गैंगवार शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है। कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे।

प्रातिक्रिया दे