यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शेयर की अपनी हल्दी की तस्वीरें, जर्मन पत्नी ने पीली कुर्ती पहन हाथों में लगाई मेहंदी

Youtuber Dhruv Rathee ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। दरअसल, इस इन्फ्लुएंसर ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर कर लिखा था कि कुछ खास होने वाला है और 11 मई की शाम को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर सरप्राइज कर देने वाली पिक्स साझा कर डालीं। इन्हें शेयर करते हुए ध्रुव ने बताया कि ये उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें हैं। इस पोस्ट में उनकी जर्मन सिटिजनशिप वाली पत्नी जूली को भी पीली कुर्ती पहने देखा जा सकता है। विदेशी होकर भी इन देसी कपड़ों में उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी।


मैचिंग के पीले कपड़ों में नजर आया कपल


इस खास मौके के लिए ध्रुव ने कॉटन मेड लॉन्ग कुर्ता पहना था, जो पीले रंग का था। इसके साथ उन्होंने सफेद चूड़ीदार पजामा मैच किया था। वहीं उनकी पत्नी ने भी इसी रंग से मिलता हुआ कुर्ता सेट पहना था। हालांकि, उनकी कुर्ती का फैब्रिक शाइनी था, जिससे उसका कलर थोड़ा सा डार्क शेड का लग रहा था।
हाथों में मेहंदी और फूलों के गहने
जूली ने कढ़ाईदार पीले कुर्ते के साथ फूलों से पहने गहने पहने थे। उनके बालों को खुला रखते हुए मांग में फ्लॉवर से तैयार मांगटीका लगाया गया था। वहीं जूली के हाथों में मेहंदी रची हुई देखी जा सकती थी। जर्मन होकर भी भारतीय परिधान में इस लड़की की खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी।
पहले ही कर चुके हैं शादी

आपको बता दें कि अगर ध्रुव भारतीय रिवाज से शादी करते हैं, तो ये उनकी पत्नी संग दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में विएना में शादी की थी। इस दौरान की पिक्स को भी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर ही शेयर किया था। फोटोज में ये कपल बेहद स्टनिंग नजर आ रहा था।
क्रिस्चन रिवाज से हुई थी वेडिंग

क्रिस्चन रिवाज से हुई शादी के लिए ध्रुव राठी ने नेवी ब्लू कलर का टक्स पहना था। उनकी पत्नी जूली वेडिंग डे पर गॉरजस पेस्टल शेड गाउन पहनी दिखी थीं। इस टेल डीटेल वाली आउटफिट में अपर पोर्शन पर लेस वर्क करते हुए उसे डेलिकेट टच दिया गया था। जूली के ब्राइडल लुक को सॉफ्ट बन और लाइट वेट इयररिंग्स के साथ राउंड ऑफ किया गया था। वह एकदम स्टनिंग ब्राइड बनी थीं।

प्रातिक्रिया दे