मार्श-वॉर्नर के कमाल से जीती दिल्ली, राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मैच हुआ. आखिरी तक गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी है और प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को ज़िंदा रखा है. दिल्ली कैपिटल्स के अब 12 प्वाइंट हो गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच के हीरो मिचेल मार्श रहे, जिन्होंने 89 रनों की तूफानी पारी खेली. मार्श ने अपनी पारी में 7 छक्के उड़ाए और दिल्ली की पकड़ से मैच नहीं जाने दिया. इस टूर्नामेंट में मिचेल मार्श को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, लेकिन जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह हिट साबित हुए.

मिचेल मार्श के अलावा एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने अपना कमाल दिखाया. डेविड वॉर्नर ने 42 बॉल में 51 रन बनाए और एक छोर को पकड़े रखा. शुरुआत में डेविड वॉर्नर कुछ स्ट्रगल करते दिखे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी लय पकड़ी. मिचेल मार्श के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत क्रीज़ पर आए और उन्होंने दो छक्के उड़ाए और मैच को जल्द खत्म करने में मदद की.

राजस्थान रॉयल्स की पारी
राजस्थान के लिए इस मैच में शुरुआत बेहतर नहीं रही, दोनों ही ओपनर इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 19 रन बना पाए, जबकि जोस बटलर भी 7 रन बना पाए. राजस्थान के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन ने यहां फिफ्टी जमाई, यह अश्विन के करियर की पहली फिफ्टी थी.

रविचंद्रन अश्विन के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 48 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन इनके बाद मिडिल ऑर्डर कोई धमाल नहीं कर पाया. यही वजह रही कि राजस्थान सिर्फ 160 का स्कोर बना पाई.

प्रातिक्रिया दे