हार्ट अटैक से किसान की मौत, प्रधान आरक्षक पर लगा धमकाने का आरोप

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

चिकित्सक ने लिखा नेचुरल डेथ

अंबिकापुर। प्रधान आरक्षक की धमकी से डरकर बुजुर्ग किसान को हार्ट अटैक आने और उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान महिला प्रधान आरक्षक गांव में मौजूद थी और एक जमीन विवाद के मामले में किसान से पूछताछ कर रही थी। इस घटना के बाद परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए ।घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस पूरे मामले में चिकित्सक से पुलिस को क्लीन चिट मिल चुकी है और डॉक्टर ने इसे एक नॉन एमएलसी केस व नेचुरल डेथ बताया है।

ग्राम सुखरी के काला पारा निवासी किसान 65 वर्षीय श्रीराम राजवाड़े और उसकी बहन के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर ही 1 जुलाई को गांधीनगर थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की ग्राम सुखरी पहुंची थी। जब महिला प्रधान आरक्षक श्रीराम राजवाड़े से पूछताछ कर रही थी तो अचानक वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। आनन फानन में वृद्ध को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पीएम नहीं कराया गया था।

कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

आज इस घटना की जानकारी परिजन द्वारा कांग्रेस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम अस्पताल पहुंची थी। कांग्रेस का कहना है कि मृतक श्रीराम राजवाड़े गांव के प्रतिष्ठित किसान, लेम्प्स सदस्य, शाला विकास समिति के अध्यक्ष थे और उनका पारिवारिक जमीन विवाद चल रहा था। इसी मामले में गांधीनगर थाना की महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की गयी थी। आरोप है कि उसने गांव वालों के सामने श्रीराम सुंदर राजवाड़े से कडे़ लहजे में बात कर अपशब्द कहे और जेल में सड़ा देने की धमकी दी। सार्वजनिक रूप से अपमान से व्यथित राजवाड़े वहीं पर गिर कर बेहोश गए। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गयी। परिजन की सूचना पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विनय शर्मा बंटी, जिला महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू, नुरुल सिद्दकी, शसिलेंद्र सोनी, आशीष वर्मा, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, आतिश शुक्ला सहित कांग्रेजन अस्पताल पहुंचे थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने घटना की जांच करा दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग की है।उन्होंने दो दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

पहले से बीमार था ग्रामीण

इस मामले में मृतक के घर वालों का बयान लिया गया है। ग्रामीण पहले से ही बीमार था। आज पुलिस अपना काम करने गई थी। चिकित्सक ने भी लिखकर दिया है कि यह नॉन एमएलसी केस है और एक नेचुरल डेथ है।

अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी

0000

प्रातिक्रिया दे