सिरफिरे युवक ने चाकू से किए 11 वार, फिर गला रेता

8 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार

गौरेला। ममेरे भाई के साथ स्कूटी से जा रही युवती पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका गला रेत दिया। स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने युवती खुद को बचाने की राहगीरों से गुहार लगाती रही। वारदात के बाद फरार आरोपी को 8 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार मामला सुबह 10 बजे का है। झगराखांड अमहापारा वार्ड क्रमांक 2 निवासी युवती रंजना यादव अपने ममेरे भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी। युवती स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने रूकी थी कि पीछे से युवक दुर्गेश प्रजापति आया। कुछ देर बात करने के बाद पास रखे चाकू से रंजना पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस, स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने बीच सड़क पर युवती खुद को बचाने चिल्लाती रही लेकिन कोई बचाने नहीं आया। धारदार हथियार के वार से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी घटनास्थल पर कुछ देर रूका और फिर बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। वारदात का सारा घटनाक्रम नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। युवती के ममेरे भाई ने पुलिस को बताया कि विगत कुछ महीनों से यह युवक बहन के पीछे पड़ा हुआ था। कई बार छेड़खानी भी की। आज भी गोरखपुर फाटक से वह बहन पीछा करते हुए यहां तक पहुंचा। गौरेला पुलिस मृतक युवती के भाई व मामा से जानकारी जुटा रही है। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुर्गेश लड़की से मोबाइल मांग रहा था इसके बाद उसने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मोबाइल भी छीन लिया।

युवती चिल्लाती रही और मूकदर्शक बने रहे लोग

युवक धारदार हथियार से युवती पर ताबड़तोड़ हमला करता रहा परंतु आसपास के राहगीरों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया। युवती बचाओ बचाओ चिल्लाती रही पर कोई भी उसकी मदद को नहीं आया। हत्यारे के फरार होने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। मोबाइल से फोटोग्राफी का सिलसिला जारी रहा जब तक पुलिस ने नहीं खदेड़ा।

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस

लड़की की हत्या करने वाले आरोपी दुर्गेश प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हत्या के बाद से आरोपी फरार था। 8 घंटे बाद आरोपी को गौरेला के टीकरकला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

000

प्रातिक्रिया दे