नीट मामले में हिरासत में प्राचार्य

हजारीबाग में जांच टीम

नई दिल्ली। नीट-यूजी एग्जाम पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन जारी है। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। एहसानुल हक को लेकर सीबीआई की टीम रांची रवाना हो गई है। उन्हें सीबीआई टीम रांची से पटना लेकर जा सकती है। बता दें कि एहसानुल हक सीबीआई के सवालों की संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह सीबीआई ने एहसानुल हक से पहले उनके घर और फिर उनके स्कूल में कई घंटे तक पूछताछ की थी। एहसानुल के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी सीबीआई सीज कर अपने साथ लेकर गई है।

सूत्रों के अनुसार, 24 जून सोमवार को आधिकारिक तौर पर जांच एजेंसी को सौंपे जाने के बाद सीबीआई की टीम ने प्रिंसिपल के आवास पर छापेमारी की थी। झारखंड पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहले एसबीआई बैंक गई थी, जिसके बाद उन्होंने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और नीट परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ. एहसानुल हक से पूछताछ की थी।डिजिटल लॉक वाला बॉक्स परीक्षा से 45 मिनट पहले अपने आप खुल जाना चाहिए। हालांकि, उस दिन यहां ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद हक ने सुझाव के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से संपर्क किया। कथित तौर पर उन्हें बताया गया कि कटर से डिजिटल लॉक को काट दो। दूसरी ओर, हक ने दावा किया था कि उन्हें 5 मई को सुबह 1 बजे प्राप्त एक ईमेल के माध्यम से दो विशिष्ट बैंकों में रखे गए परीक्षा पत्रों वाले नौ बक्सों के बारे में पता चला। उन्होंने कहा था कि सुबह 7.30 बजे, प्रश्न पत्रों वाले एल्यूमीनियम बक्से वाले नौ कार्डबोर्ड बक्से पांच केंद्र अधीक्षकों और पांच पर्यवेक्षकों को दिए गए।

रिमांड पर दो आराेपी

सीबीआई के आवेदन पर विचार करने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने दो आरोपियों बलदेव कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह और मुकेश कुमार की रिमांड जांच एजेंसी को देने की स्वीकृति दे दी। ईओयू के सबूतों के आधार पर सीबीआइ नीट यूजी परीक्षा के अभ्यर्थियों और आरोपियों के फोन लोकेशन की जांच कर रही है। शुरुआत में आरोपी और अभ्यर्थियों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी तह तक जाने की कोशिश में भी जांच टीम जुटी है।

000

प्रातिक्रिया दे