—
देर रात धरमपुरा से जगदलपुर की ओर आने के दौरान हुआ हादसा
घंटों मशक्कत के बाद सीएसपी व डीएसपी की मौजूदगी में निकाला गया शव
फोटो दलपतसागर
जगदलपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दलपतसागर मार्ग में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद दलपत सागर में समा गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की कार के अंदर ही दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानी में गिरने के बाद कार के सभी डोर लॉक हो गए, जिससे कार सवार बाहर निकल नहीं पाए। जहां कार पानी में समाया, वहां लगभग चार फीट पानी था, लेकिन पलटने के बाद कार के चारों पहिए ऊपर की ओर आ गए, जिससे उन्हें नहीं बचाया जा सका।
घटना का पता लगते ही रात लगभग 12 बजे सीएसपी उदित पुष्कर, डीएसपी ट्रेफिक संतोष जैन, यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया व कोतवाली थाना प्रभारी प्रमोद ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और कार सवारों को निकालने प्रयास शुरू किया गया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालने के बाद क्षतिग्रस्त कार से युवकों को रात लगभग 1.30 बजे बाहर निकाला जा सका।
बॉक्स..
मृतक एनएमडीसी में करते थे काम
सीएसपी उदित पुष्कर ने बताया कि कार काफी रफ्तार से आते हुए दलपत सागर मार्ग में सीधी सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर पलटते हुए सागर में समा गई। जब तक युवकों को बाहर निकाला जाता, तब तक कार सवार भिलाई निवासी अनुराग मसीह, कोलकाता निवासी सोहैल राय व रायपुर देवपुरी निवासी देवीदत्त होता की मौत हो चुकी थी। तीनों युवकों में दो एनएमडीसी नगरनार में एम्पलाइज थे, वहीं तीसरा युवक कान्ट्रेक्ट बेस पर एनएमडीसी में काम कर रहा था। तीनों की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही थी। इनमें एक विवाहित था तथा अन्य दो अविवाहित थे। एक युवक काम के सिलसिले में आना जाना करता था, वहीं दूसरा अनुपमा चौक के करीब बलदेव स्टेट में किराए पर तथा तीसरा युवक लक्ष्मण रेवन्यू के करीब रहता था।
बाक्स
बाइक सवार ने पुलिस को दी जानकारी, चार फीट पानी में डूबने से हुई मौत
रात लगभग 12 बजे जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां से एक बाइक सवार गुजर रहा था, जिसने कार को पेड़ से टकराकर दलपत सागर में गिरते हुए देखा। उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को निकालने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। पेड़ से टकराने के बाद कार के सभी पहिए ऊपर की ओर उठ गए, जिससे कार सवारों को निकलने का रास्ता नहीं मिला और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। ट्रैफिक डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि जिस जगह कार डूबा थी, वहां लगभग 4 फीट पानी था, लेकिन कार के पलटने से सवार युवक बाहर निकल नहीं पाए।
बाक्स
पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द
कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई प्रमोद ठाकुर ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों का पता कर रात में ही सूचना दे दी गई। इनमें जगदलपुर व भिलाई निवासी मृतक के परिजनों को रात मे ही सूचना दे दी गई थी, जो सुबह जगदलपुर पहुंच गए थे, वहीं कोलकोता निवासी युवक के चचेरे भाई को पीएम के बाद शव सुपुर्दनामे में दे दी गई। पीएम के बाद कोलकाता निवासी सोहैल राय का शव लेकर उनका भाई कोलकोता के लिए गुरूवार देर शाम रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त टियागो कार कम्पनी की ओर से दी गई थी जो दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हो गई है।
0000

