बस ने दो बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर किया चक्काजाम

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के मेहंदी की घटना

जांजगीर – चांपा। बिलासपुर-शिवरीनारायण मेन रोड पर मेहंदी गांव के पास अनियंत्रित यात्री बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर चक्काजाम कर दिया। मुआवजा मिलने पर 4 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार श्री साईं बस बुधवार 19 जून की दोपहर पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी। रास्ते में दोपहर करीब 1 बजे शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस ने सामने से आ रही दो बाइक को चपेट में ले लिया। एक बाइक में सवार चंडीपारा निवासी 50 वर्षीय मन्नू सिंह और उसकी पत्नी उमा कौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी मनप्रीत और गोयल गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर दूसरी बाइक में सवार राहौद निवासी संजय यादव की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दो बाइक के उड़े परखच्चे

हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने मन्नू सिंह, उमा कौर और संजय यादव को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद मनप्रीत कौर गोयल को बिलासपुर रेफर किया गया।

मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ देर में ही मृतकों के परिजन भी पहुंच गए। शव को सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया गया। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। चक्काजाम की जानकारी होने पर जिला पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दुर्घटनाकरित वाहन के चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर परिजन अड़े रहे। इस दौरान बिलासपुर- शिवरीनारायण मार्ग पर वाहनों के पहिये थमे रहे। शाम 5 बजे मृतक के परिजनों को 25 – 25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी गई। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

00000

प्रातिक्रिया दे