—ऑनलाइन ऑर्डर पर रखना होगा ध्यान
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक दंपती उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा। दंपती ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था। संदेह है कि यह कोबरा सांप था। उन्होंने अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर ‘एक्सबॉक्स कंट्रोलर’ मंगाया था। सरजापुर के रहने वाले यह दंपती आईटी पेशेवर हैं। नाम जाहिर न करने के इच्छुक इस दंपती ने एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर आया है। अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा, हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम ग्राहकों को भरोसेमंद खरीदारी का अनुभव देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना हमारी प्रतिबद्धता है। हम ग्राहकों की सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं और इस घटना की भी जांच कर रहे हैं। दंपती ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अमेजन से एक ‘एक्सबॉक्स कंट्रोलर’ ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें पार्सल में से एक जिंदा सांप मिला। उन्होंने एक बयान में दावा किया, ‘पार्सल की डिलीवरी करने आए व्यक्ति ने हमें सीधे सामान सौंप दिया था। इसे बाहर नहीं रखा गया था। हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और हमने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। हमारे पास इसके प्रत्यक्षदर्शी भी हैं।
स्पेक्टेकल्ड कोबरा
दंपती ने कहा, सांप संभवतः स्पेक्टेकल्ड कोबरा है, जो कर्नाटक में पाया जाने वाला सबसे विषैला सांप है। दंपति ने बताया कि सांप पार्सल को बंद करने वाले टेप से चिपका हुआ था। उन्होंने बताया कि सांप ने उनके घर या अपार्टमेंट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
ऑर्डर के बदले पूरा पैसा वापस
दंपति ने बताया कि उन्हें अपने ऑर्डर के बदले पूरा पैसा वापस मिल गया है, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि अत्यधिक विषैले सांप के साथ अपनी जान जोखिम में डालने के बदले उन्हें क्या मिला। उन्होंने आरोप लगाया, यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा उल्लंघन है जो केवल अमेजन की लापरवाही और उनके खराब परिवहन, गोदाम की स्वच्छता एवं रखरखाव में कोताही के कारण हुआ है।’
—
इधर, चिप्स के पैकेट में मृत मेंढक
जामनगर। आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में कथित तौर पर मृत मेंढक पाए जाने के बाद बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे। जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम कल रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था, जो सड़ी हुई अवस्था में था। उन्होंने कहा, नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार, हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे। पुष्कर धाम सोसायटी की निवासी पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे।
—
चॉकलेट सीरप में मिला मरा हुआ चूहा
एक महिला का दावा है कि हर्षे की चॉकलेट सीरप की बोतल के अंदर मरा हुआ चूहा निकला है। उसने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं। महिला ने कहा कि उसने ये जेप्टो से ऑर्डर किया था, उसने इंस्टाग्राम पर शिकायत की. कंपनी की तरफ से इसका जवाब भी दिया गया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रामी नाम की यूजर लिखती हैं, मेरे जेप्टो ऑर्डर में चौंकाने वाली चीज मिली। ये सभी की आंखें खोलने के लिए दी जा रही जानकारी है। इसके बाद वो बंद ढक्कन को खोलती हैं और सीरप को एक कप में डालती हैं. इसमें उन्हें मरा हुआ चूहा मिलता है।
000

