नेपाल के क्लब में पार्टी करते राहुल का वीडियो वायरल, भाजपा का तंज, कांग्रेस ने दिया जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पब में पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर जहां भाजपा ने तंस कसा है कि पार्टी में घमासान व राजस्थान में हिंसा फैली हुई है और राहुल गांधी नेपाल में एंज्वाय कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल एक दोस्त की शादी में हिस्सा लेने गए हैं और शादी समारोह में जाना अब तक अपराध तो नहीं है।

गौरतलब है कि राहुल काठमांडू में निजी चैनल की रिपोर्टर रहीं सुमनीमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं। जो नेपाल में म्यांमार के राजदूत की बेटी हैं और यह उनका निजी दौरा है। सुम्निमा का विवाह नीमा मार्टिन शेरपा से हो रहा है। विवाह समारोह मंगलवार को हुआ तथा 5 मई को बौद्ध स्थित हयात रीजेंसी होटल में एक रिसेप्शन आयोजित है। खबर के अनुसार राहुल गांधी के अलावा कुछ अन्य अतिमहत्वपूर्ण भारतीय हस्तियां भी विवाह के लिए पहुंची हैं।

संकट के समय राहुल नाइट क्लब में रहते हैं : भाजपा

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘जब मुंबई पर हमला हुआ था तब भी राहुल एक नाइटक्लब में थे। इन दिनों राजस्थान हिंसा की आग में जल रहा है। उनकी पार्टी में घमासान छिड़ा है, तब भी वह नाइट क्लब में ही हैं। उनमें निरंतरता है।

मोदी की तरह बिना बुलाए नहीं गए : कांग्रेस

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं। राहुल पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां केक काटने नहीं गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि निजी शादी समारोह में जाना अब तक तो अपराध घोषित नहीं हुआ है।

प्रातिक्रिया दे