फ्लिपकार्ट की सेल: स्मार्टफोन से लेकर टीवी और वॉशिंग मशीन तक पर मिलेगी छूट, देखें लिस्ट

Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत तीन मई से शुरू हो रही है जो कि 8 मई तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन तक की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने Galaxy F12, Realme C20, Poco M3 और iPhone मॉडल पर छूट को लेकर कंपनी ने टीजर भी जारी किया है। Flipkart Plus मेंबर्स को 24 घंटे पहले छूट के साथ खरीदारी करने का मौका मिलेगा। यदि आपके पास SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 फीसदी की इंस्टैंट छूट मिलेगी।

स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट

Samsung Galaxy F22 को इस सेल में 9,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी कीमत 11,999 रुपये है। सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है।
Poco M4 Pro को इस सेल में 19,999 रुपये (एमआरपी) की जगह 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पोको के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है।
Redmi Note 10s को भी इस सेल में 11,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि फिलहाल इसे 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Redmi Note 10S में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। इस फोन में भी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टवॉच पर मिलने वाले डिस्काउंट

इस सेल में Amazfit की बेस्ट सेलर्स स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। सेल में अमेजफिट Bip U से लेकर Bip U Pro और GTS 3 सीरीज तक पर छूट मिलेगी। इस सेल में Bip U Pro को एक हजार रुपये की छूट के साथ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं GTS 2 Mini को 6,499 रुपये और T-Rex Pro को दो हजार रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फ्लिपकार्ट की सेल में स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली छूट

Blaupunkt Cyber Sound 32 इंच टीवी को 12,499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें HD रेडी स्क्रीन के साथ 40W का स्पीकर है। वहीं कंपनी का 42 इंच वाला टीवी मॉडल 18,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 43 इंच वाले Ultra-HD टीवी को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है। इस टीवी के साथ 50W का स्पीकर है। कंपनी के अन्य मॉडल पर भी छूट मिलेगी।
वॉशिंग मशीन पर मिलने वाली छूट

फ्लिपकार्ट की सेल में वॉशिंग मशीन पर भी छूट मिलेगी। अमेरिकन ब्रांड White Westinghouse की वॉशिंग मशीन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में 6 किलोग्राम वाली सेमी ऑटोमेटिक मशीन मिलेगी। 6.5 किलोग्राम वाली मशीन को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

प्रातिक्रिया दे