बंद कमरे में मिली पति-पत्नी और मासूम की लाश

0 गले में फंदे और चोट के मिले निशान, पुलिस जुटी जांच में

0 हत्या या हत्या के बाद आत्महत्या सभी एंगल पर पुलिस कर रही जांच

फोटो

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरीचोली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश कमरे में देखी गई। बदहवाश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मरने वालों में पति पत्नी और उनके दो साल की पुत्री भी शामिल है। कमरे में मिली दो लाशें बिस्तर में थी जबकि पति का शव बिस्तर से नीचे फर्श पर लहूलुहान हालत में बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना की तह तक जाने डॉग स्क्वाड और फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मदद ली गई। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को हत्या और हत्या के बाद आत्महत्या मानकर सभी एंगल से जांच कर रही है।

कुकरीचोरी गांव में जयराम धोबी अपनी पत्नी सुजाता 27 वर्ष व 2 वर्षीय बेटी जेसिका के साथ संयुक्त परिवार में निवास करता था। जयराम पेशे से ठेकेदार था। वह बुधवार की सुबह पत्नी और बेटी को लेकर पूजा करने मड़वारानी गया था। जहां से दोपहर लगभग 1 बजे घर लौटा। इसके बाद तीनों घर मे ही थे। उन्होंने रात लगभग 9 बजे परिवार के साथ भोजन भी किया। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे उनके कमरे का दरवाजा बंद होने पर बड़े भाई श्रीराम रजक ने आवाज लगाई । लगातार आवाज लगाने और कॉल करने पर भी भीतर से कोई जवाब नही मिला। जिससे श्रीराम को संदेह हुआ। उसने टंगिया से दरवाजे को तोड़ दिया। वह अपनी मां के साथ कमरे के भीतर पहुंचा तो भाई जयराम रजक और उसकी पत्नी सुजाता के साथ बेटी जेसिका की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। दंपती के गले मे फंदा लटका था, वही शरीर मे चोट के भी निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे रक्त स्राव हो रहा था। जिसकी जानकारी श्रीराम ने आसपास के लोगो को दी। यह खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी व एएसपी यूबीएस चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।घटना को लेकर हत्या या फिर हत्या के बाद आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। मौक़े पर सीन ऑफ क्राइम की टीम के सदस्य भी पहुचे है। टीम घटना स्थल और शव का निरीक्षण कर रही है। मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच उपरांत वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।

बाक्स

डॉग स्क्वाड एवं फारेंसिक एक्सपर्ट की ली गई मदद

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की तह तक जाने के लिए डॉग स्क्वाड एवं फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई पर कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। मौके पर सीन ऑफ क्राइम के सदस्य भी पहुंचे। जिनके द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।

बाक्स

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

सूत्रों की मानें तो घटनास्थल का बारीकी से जायला लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि तीनों की हत्या किसी और ने की है या फिर दो हत्याओं के बाद आत्महत्या की गई है। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस की टीम ने मृतक के परिजनों का बयान भी कलमबद्ध किया है। इसके अलावा पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि मृतक जयराम का किसी से विवाद या पुरानी रंजिश तो नहीं था। फिलहाल पुलिस इस तिहरे हत्याकांड के मामले में सभी एंगल पर जांच कर रही है। पीएम के शुरुआती रिपोर्ट के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा।

वर्सन

हर बिंदू पर की जा रही जांच

ग्राम कुकरीचोली में 3 लोगों के शव मिलने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पति पत्नी और उनके बच्ची की लाश बरामद की गई है। वारदात हत्या की है या फिर आत्महत्या या कोई और एंगल है हर बिंदू की जांच की जा रही है। एक्सपर्ट टीम की भी मदद ली गई है।

यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा

00000

प्रातिक्रिया दे