सिमरन ने रोजाना 7 घंटे की पढ़ाई और दसवीं में लहराया परचम

जशपुर की छात्रा सिमरन सबा ने 10वीं में किया टॉप

जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर

जशपुरनगर।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में 10 कक्षा की छात्रा सिमरन सबा ने 99.5 प्रतिशत लाकर राज्य में टॉप किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी नतीजे में टॉपर सिमरन सबा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, माता के साथ साथ शिक्षकों को दिया है। सिमरन सबा ने बताया कि रोजाना नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से वह यह मुकाम हासिल किया है। पिता टेलर और माता गृहणी है। परिवारजनों सहित शिक्षकों के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ है। सिमरन ने बताया की वह रोजाना लगभग 7 घंटे की नियमित पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान शिक्षकों के द्वारा उचित मार्गदर्शन भी दिया जाता रहा है। परिवारजनों ने भी पढ़ाई में पूर्ण सहयोग किया है, साथ ही हमेशा उत्साह बढ़ाते हुए मनोबल बढ़ाया है।

सिमरन ने बताया कि उसका सपना था कि वह राज्य स्तर पर टॉप करे। आज वह सपना पूरा हो गया है। आगे वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। उसका सपना है कि वह आईएस ऑफिसर बने। इसके लिए कड़ी मेहनत करेगी। कक्षा 10 और 12 में वह गणित के विषय के साथ यहीं रह कर पढ़ाई करेगी। उसके आगे उच्च शिक्षा के लिए वह बाहर पढ़ाई करेगी। सिमरन की माता सबिहा नाज ने कहा कि उन्हें खुशी है उनकी बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है। वह काफी खुशी और उत्साह भरा है। परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।

पिता बोले- बेटी ने की कड़ी मेहनत

सिमरन के पिता मो. शाहिद अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की और कक्षा 10 वीं में टॉप किया है। सिमरन शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। डीपीएस स्कूल जशपुर में कक्षा 9 वीं तक की पढ़ाई की है, जिसके बाद कक्षा 10 वीं की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में की है। सिमरन ने आज अपने परिवार के साथ साथ समूचे जशपुर जिले का नाम रौशन किया है, जिससे वह बहुत खुश है।

00000000

प्रातिक्रिया दे