राजनांदगांव। ग्राम तिलई में तेज गति एवं लापरवाही से भागती ट्रक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे खैरागढ़ मार्ग बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलई निवासी पुनाराम सिन्हा अपने परिवार के साथ गांव जाने के लिए ग्राम तिलई के सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान खैरागढ़ की ओर से आ रही एक ट्रक ने पहले एक मवेशी को ठोकर मारा। इसके बाद पुनाराम सिन्हा 65 वर्ष, पत्नी गनेशियाबाई 60 वर्ष, पुत्री तिजबती 35 वर्ष एवं नतनीन पल्लवी सिन्हा उम्र लगभग 14 वर्ष को ठाेकर मार दिया। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि चारों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि घटना में मवेशी की भी मौत हुई है।
—
0 ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने खैरागढ़ मार्ग तिलई में चक्काजाम कर उचित मुआवजा की मांग करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने जुटे रहे। चक्काजाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
0000

