- रामपुर की राजनीति में लगता रहा बॉलीवुड का तड़का
(फोटो : रामपुर)
नवाबों के शहर रामपुर की सरजमीं पर बॉलीवुड का भी दखल रहा है। दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन से लेकर अभिनेत्री जीनत अमान, जया बच्चन भी रामपुर में चुनावी प्रचार कर चुकी हैं। अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर से सांसद भी रही हैं। अभिनेता अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, फिरोज खान, फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, जीनत अमान, डिंपल कपाड़िया, असरानी, शक्तिकपूर, अक्षय कुमार, जाॅनी वाकर जैसी नामचीन फिल्मी हस्तियां रामपुर की जनता के बीच आ चुकी हैं। नवाबों के शहर रामपुर की सियासत और बाॅलीवुड का रिश्ता बेहद पुराना रहा है। प्रचार से लेकर प्रत्याशी बनने तक रामपुर क्षेत्र बॉलीवुड की हस्तियों से चकाचौंध रहा है। 1952 में पहले लोकसभा चुनाव में मौलाना अबुल कलाम आजाद सांसद बने और देश के पहले शिक्षामंत्री भी बने। उसके बाद रामपुर के नवाब जुल्फिकार अली खान उर्फ मिक्की मियां और उनकी पत्नी बेगम नूरबानो लंबे समय तक लोकसभा सीट से सांसद बने। उनके चुनाव में दिलीप कुमार, जीनत अमान और जाॅनी वाकर रामपुर में प्रचार कर चुके हैं।
मिक्की मियां का चुनाव प्रचार
दिलीप कुमार मिक्की मियां के चुनाव प्रचार के लिए रामपुर आते थे। मिक्की मियां के निधन के बाद 1996 और 1998 में बेगम नूरबानो लोकसभा का चुनाव लड़ीं तो दिलीप कुमार ने उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।
सदी के महानायक का प्रचार
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी रामपुर आकर प्रचार कर चुके हैं। यह बात वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव की है। उस वक्त शहर सीट से सपा नेता आजम खां प्रत्याशी थे। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ महानायक अमिताभ बच्चन और सपा नेता रहे अमर सिंह रामपुर प्रचार के लिए पहुंचे थे। उन्होंने फिजिकल कालेज के मैदान में जनसभा की थी और आजम के लिए वोट मांगे थे। जयाप्रदा ने जब रामपुर से 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा तो उनके समर्थन में कई फिल्मी सितारे प्रचार करने आए थे। जयाप्रदा ने 2004 और 2009 में जीत हासिल की थी।
रामपुर पर रहती है देश की नजर
2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में बाॅलीवुड से जयाप्रदा के आने के बाद रामपुर का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन गया था। राष्ट्रीय व अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में रामपुर का चुनाव सुर्खियों में बना हुआ था। 2019 में जब सपा के आजम खां के मुकाबले भाजपा से जयाप्रदा चुनावी मैदान में उतरी थीं तो देश भर की नजर इस चुनाव पर थी।
000000000

