सीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री पर बोला हमला, कहा- प्रदेश में सट्टा चलवाने लिए 508 करोड़

बेलतरा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, कांग्रेस पर सीएम ने बोला हमला

हरिभूमि न्यूज, बिलासपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बिरकोना में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मलेन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार व अपराध का गढ़ बना दिया था, इसलिए प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को मजा चखाना है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में पांच साल सरकार चलाने का अवसर दिया, जिसमें उन्होंने जनता को धोखा दिया और अपना वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश को भ्रष्टाचार, अपराध का गढ़ बनाकर रख दिया और कोयला, शराब, रेत सबमें भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस के कई नेता जेल में हैं और भूपेश सरकार के सहयोगी रहे कई अधिकारी अभी जेल में हैं। उनकी जमानत तक नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल यहां पांच साल मुख्यमंत्री रहे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। एफआईआर में उनके खिलाफ हमारे बेटे-बेटियों को सट्टे की लत लगाने प्रदेश में सट्टा चलता रहे इसके लिए प्रोटेक्शन मनी 508 करोड़ रुपए लेने और संरक्षण देने का आरोप है, इसलिए भ्रष्टाचारी कांग्रेसी को सबक सिखाना है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश में मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। देश के प्रधानमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश के गांव, गरीब, मजदूर, सभी की चिंता की और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास मूल मंत्र मानते हुए काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 140 करोड़ भारतवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है, इसलिए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पूरी 11 सीट जीतकर देना है और बिलासपुर लोकसभा से हमेशा भाजपा सांसद बनाकर जनता ने भेजा है, इसलिए इस बार भी भाजपा के तोखन साहू को सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है। सम्मेलन में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 7 मई को होने वाला देश के भविष्य, बच्चों का भविष्य, पीढ़ी को सुरक्षित रखने का चुनाव है और देश मोदीजी के हाथ में सुरक्षित है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बृजेश साहू समेत सैकड़ों अन्य दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, भूपेन्द्र सवन्नी, रामदेव कुमावत, सियाराम साहू, हर्षिता पांडेय, अरूण चौहान, रजनीश सिंह, विक्रम सिंह, प्रणव समदरिया आदि शामिल रहे।


भाजपा सरकार में सांय-सांय काम, कांग्रेस टांय-टांय-

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि भाजपा सरकार में सारा काम सांय-सांय हो रहा है, जिससे कांग्रेस का टांय-टांय हो रहा है। मोदी गारंटी का काम 18 लाख गरीबों का आवास, 12 लाख किसानों को दो साल बकाया बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान और 3100 रुपए कीमत तथा हर माह के प्रथम सप्ताह में महिलाओं के खाते में महतारी वंदन का पैसा के साथ ही बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू किए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो काम 5 साल में नहीं किया, उतना काम भाजपा की हमारी सरकार ने तीन माह में कर दिया है।

——–बाक्स———

सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाला सांसद रहा- साव–

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि 2019 के चुनाव में आप सबके आशीर्वाद से मुझे भारी बहुमत से सांसद जिताए रहे और आपका यह सांसद छत्तीसगढ़ में लोकसभा में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने क्षेत्र का मुद्दा उठाने वाला सांसद रहा। उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को जिताकर दिल्ली भेजना है। उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज को गाली देने, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने का काम किया, रामभक्तों का अपमान किया, ऐसी कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए।

——–बाक्स——-

सुशासन स्थापित करने का वादा पूरा किया- सुशांत—

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के आयातित नेता अपने साथ गुंडा लेकर आए हैं। कांग्रेस को महादेव का श्राप लगा है, इसलिए वह छत्तीसगढ़ से साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि संकल्प लेकर एक-एक घर तक जाना चाहिए और छत्तीसगढ़ में सुशासन स्थापित करने का वादा पूरा करने वाली भाजपा सरकार सहित मोदी की गारंटी को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पिछला लोकसभा चुनाव के बढ़त का रिकार्ड टूटना चाहिए।

00000

प्रातिक्रिया दे