डीसी) केजरीवाल ने गोवा से लोस चुनाव लड़ने के दिए संकेत

-विपक्ष में सीट शेयरिंग को लेकर बवाल

नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। प्रचार-प्रसार का शोरगुल जारी है। भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है। विपक्षी दलों ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा जरूर शुरू कर दी है, मगर कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संकेत दिया है कि वह गोवा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इसके लिए उनकी इंडिया ब्लॉक से जुड़े दलों के साथ बातचीत चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तटीय राज्य में एक सीट को लेकर इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के साथ बातचीत कर रही है। बता दें, गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा। बहरहाल, केजरीवाल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों में से किस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए वह नजर गड़ाए हुए है।

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट करें

दक्षिण गोवा के बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आप इंडिया गठबंधन के तहत गोवा सीट पर चर्चा कर रही है। एक बार तय हो जाने के बाद हम आपको इस बारे में बताएंगे। चर्चा में चाहें कुछ भी हो, लेकिन आप सभी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट करें।’

550 मोहल्ला क्लीनिक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर, विधायक वेंजी विएगास भी इस मौके पर मौजूद थे। केजरीवाल ने आगे कहा कि आप ‘काम की राजनीति’ कर रही है। अतीत में किसी ने भी काम की राजनीति नहीं की क्योंकि उनका उद्देश्य केवल अपने लिए पैसा कमाना था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सफलतापूर्वक 550 मोहल्ला क्लीनिक चलाती है। यहां लोगों का इलाज किया जाता है। ये वातानुकूलित क्लीनिक हैं और वहां अच्छी सुविधा मिलती है।

विधायक विएगास की तारीफ

केजरीवाल ने बेनौलिम के विधायक विएगास द्वारा आप के विपक्ष में होने के बावजूद अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हम समझ सकते हैं कि हम दिल्ली और पंजाब में ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हम वहां सत्ता में हैं। लेकिन गोवा में विपक्ष में होने के बावजूद वेंजी ने ये क्लीनिक खोले। मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे बताया कि ये क्लीनिक दान के आधार पर काम करते हैं।’

सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का कर्तव्य है। केजरीवाल ने गोवा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यहां की सरकार ने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि ऐसा करने की उनकी मंशा नहीं थी। कोई कल्पना कर सकता है कि अगर आप पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो गोवा में किस तरह का विकास होगा। उन्होंने कहा, ‘कोई भी सरकार यह बहाना नहीं बना सकती कि उसके पास पर्याप्त धन नहीं है। अगर कोई सरकार ऐसा कहती है, तो इसका मतलब है कि वे पैसे की हेराफेरी कर रहे हैं।’केजरीवाल और मान राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार को गोवा पहुंचे।

000

प्रातिक्रिया दे