ऑस्ट्रेलियाई दूत फिलिप ग्रीन ने दिल्ली में छोटी दुकान पर कटाई दाढ़ी

-वोकल फॉर लोकल की सराहना की

(फोटो : दूत)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को समर्थन देते हुए भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने दूतावास के पास की एक दुकान पर दाढ़ी कटवाने की तस्वीरें साझा कीं। ग्रीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज सुबह ऑफिस के पास स्थित हेयरड्रेसर से जल्दी से दाढ़ी कटवा ली। बहुत बढ़िया सेवा मिली। स्थानीय बनें! वोकल फॉर लोकल। गो देशी। पीएम मोदी ने पिछले वर्ष अक्तूबर में मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोकल के लिए वोकल होने का आग्रह करते हुए कहा था कि त्योहारों के दौरान छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों से स्थानीय सामान खरीदें। इसके अलावा छोटी-छोटी सेवाएं भी स्थानीय लोगों से लेने का प्रयास करें।

ग्रीन ने कहा-भारत बेहद अहम साझेदार

ग्रीन कहते हैं कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई दूत के रूप में नियुक्ति को वे अपने करियर का उच्चतम स्तर मानते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत बेहद अहम साझेदार है। इस दौर में भारत में रहकर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है।

000

प्रातिक्रिया दे