एक झटके में बदल गई थी इस एक्टर की जिंदगी
मुंबई। गोविंदा ने कई सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। एक दौर था जब उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ करती थी। गोविंदा सक्सेस की गारंटी बन चुके थे और अपने दम पर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चला देते थे। गोविंदा अपनी जिंदादिली के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार तो वह सलमान खान के लिए चलती शूटिंग से एक फिल्म से बाहर हो गए थे।
आधी रात को कॉल पर सलमान ने मांगी फिल्म
गोविंदा ने बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान इस दिलचस्प किस्से का खुलासा किया था। उन्होंने बताया, ‘मैं अपने करियर के पीक पर था। बनारसी बाबू फिल्म की शूटिंग चल रही थी और मैं जुड़वा में भी काम कर रहा था। जब जुड़वा की शूटिंग चल रही थी तो एक रात लगभग 2-3 बजे सलमान खान ने मुझे कॉल किया और कहा-चीची भइया कितनी हिट दोगे? मैंने पूछा क्यों क्या हुआ? उन्होंने कहा कि आप जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उसे छोड़ दीजिए प्लीज और मुझे दे दीजिए। अपना डायरेक्टर भी मुझे दे दीजिए।
जुड़वा फिल्म से सलमान हुए हिट साल 1997 में सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में पहले गोविंदा काम कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन सलमान खान की एक रिक्वेस्ट पर उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उस वक्त सलमान खान का करियर का कुछ खास नहीं चल रहा था। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं।
‘जुड़वा’ ने रिलीज के बाद की थी चार गुना ज्यादा कमाई
गोविंदा ने सलमान खान की बात मान ली और तुरंत शूटिंग बंद कर दी। फिर ‘जुड़वा’ फिल्म सलमान खान को दे दी थी। इसमें सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर की जोड़ी नजर आई थी। रिलीज के बाद ‘जुड़वा’ ने बॉक्स ऑफिस बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की थी। इसे बनाने में मेकर्स ने सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे और बॉक्स ऑफिस पर 24.28 करोड़ रुपये की मोटी कमाई हुई थी।
000000000000000000000000000

