मुंबई। बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने जब से अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है तब से दोनों हमेशा हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं। विजय और तमन्ना अब अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर यानि शादी करने को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं। तमन्ना भाटिया ने शादी के बारे में कुछ समय पहले कहा था कि मुझे लगता है कि जब आपको शादी करनी हो तो आपको शादी कर लेनी चाहिए। शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह कोई पार्टी नहीं है। इसमें बहुत मेहनत लगती है, और इसी तरह एक पौधा पालना, एक कुत्ता पालना या बच्चे पैदा करना भी बहुत काम है। इसलिए जब आप ऐसी ज़िम्मेदारी के लिए तैयार हों जो महत्वपूर्ण हो तो आप उसे करें। इसलिए नहीं कि समय या सब कर रहे हैं तो करलो। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के पेरेंट्स भी चाहते हैं कि कपल शादी कर ले। रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना शादी करने को लेकर अपने पेरेंट्स के प्रेशर में हैं। विजय और तमन्ना के पेरेंट्स आपस में मिल चुके हैं और दोनों ही चाहते हैं कि कपल को शादी कर लेनी चाहिए। तमन्ना भाटिया ने भोला शंकर फिल्म और कावाला सॉन्ग के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। जिसके बाद से लग रहा है कि तमन्ना अपनी शादी की प्लानिंग पर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए वह अभी कोई फिल्म साइन नहीं कर रही हैं।
00000000000000000000000

