बेकहैम, किम कर्दाशियां से लेकर बिगबी-शाहरुख करेंगे शिरकत

-आ गई अंबानी की गेस्ट लिस्ट, नेता, सेलेब्रिटी सभी पहुंचेंगे

-विदेशी मेहमानों के लिए प्राइवेट जेट तैयार!

(फोटो : मुकेश अंबानी शादी लि्स्ट)

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच मुकेश अंबानी द्वारा आमंत्रित किए गए मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ गई है, इसके मुताबिक अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगेगा। इसके अलावा विदेश से भी अंबानी के खास मेहमान इस शादी में शिरकर करने के लिए पहुंच सकते हैं।

ठाकरे से लेकर एकनाथ शिंदे तक आएंगे!

न केवल बॉलीवुड सितारों बल्कि अनंत-राधिका की शादी के लिए राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है, रिपोर्ट में बताया गया है कि अनंत-राधिका को आर्शीवाद देने के लिए ठाकरे फैमिली के अलावा देवेंद्र फड़नवीस और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को आमंत्रित किया गया है।

विदेशी मेहमानों में ये बड़े नाम शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के साथ ही बिजनेस सेक्टर, स्पोर्ट्स, पॉलिटिकल सेक्टर समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हैं। अंबानी के विदेशी मेहमानों का जिक्र करें, तो खेल जगत की दिग्गज हस्ती फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम अंबानी के विदेशी मेहमानों की लिस्ट में हैं। वहीं कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक, अमेरिकी सिंगर लाना डेल रे और एडले शादी में शामिल होने मुंबई पहुंच सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की ओर से अमेरिकी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन के मेकअप आर्टिस्ट, मारियो डेडिवानोविक, यूएस टिकटॉकर और कंटेंट क्रिएटर जूलिया चाफे और हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन को भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का न्योता भेजा गया है।

बॉलीवुड के इन दिग्गजों को न्योता

रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की गेस्ट लिस्ट पर गौर करें, तो इसमें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन से लेकर किम कर्दाशियां के मेकअप आर्टिस्ट तक शामिल हैं। इसके अलावा समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत बॉलीवुड से बॉलीवुड से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल इस ग्रांड फंक्शन में आएंगे।

12 जुलाई को होगी शादी

अनंत-राधिका की शादी का समारोह 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर होगा, ये तीन दिन तक चलेगा। मुकेश अंबानी ने इस ग्रांड वेडिंग फंक्शन के यादगार पलों को कैद करने के लिए लॉस एंजिल्स से टॉप लेवल फोटोग्राफर और कैमरा पर्सन को बुलाया है। यही नहीं अंबानी द्वारा आमंत्रित विदेशी मेहमानों के लिए प्राइवेट जेट की व्यवस्था है और इस समारोह के लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया है।

0000000

प्रातिक्रिया दे