दुनिया में 400 साल पुरानी पेंटिंग हो रही वायरल

– टाइम ट्रैवल को लेकर चौंकाने वाला दावा

(फोटो : पेंटिंग)

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो खुद को टाइम ट्रैवलर होने का दावा करते हैं। हालांकि टाइम ट्रैवल को लेकर कभी पुष्टि नहीं हो पाई। अब एक पेंटिंग सामने आई है, जिसमें आधुनिक चीज नजर आने की बात कही गई है। अब इसको लेकर चर्चा हो रही है। अब इसको लेकर लोगों की तरफ से कहा जा रहा है कि पेंटिंग को गौर से देखने पर जो चीज नजर आ रही है, उसकी वजह टाइम ट्रैवल हो सकता है। सबसे खास बात यह है कि पेंटिंग 400 साल पुरानी है। इसमें लोगों को स्पूतनिक सैटेलाइट नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि पेंटिंग को ध्यान से देखने पर सैटेलाइट ही दिखेगी। पेंटिंग फादर, सन और पवित्र घोस्ट की है जिसे साल 1595 में वेंचुरा सालिंबेनी ने बनाया था। पेंटिंग का बैकग्राउंड लोगों के ध्यान को खींच रही है। पेंटिंग में दिखाई दे रही स्पाइक्स की तुलना लोग रूस की सैटेलाइट स्पूतनिक से कर रहे हैं। स्पूतनिक साल 1957 में धरती की परिक्रमा करने वाली पहली सैटेलाइट थी। कुछ एक्सपर्ट्स भी पेंटिंग को देखने के बाद हैरान हैं। उनका कहना है कि इसको बनाने वाले वेंचुरा सालिंबे को क्या इसकी जानकारी रही होगी कि स्पूतनिक भविष्य में लॉन्च की जाएगी।  टाइम ट्रैवल के साथ ही एलियंस और यूएफओ के बारे में भी अक्सर हैरान करने वाले दावे किए जाते हैं। हालांकि सिर्फ इन पर बहस हो पाती है। इनकी पुष्टि आज तक नहीं की जा सकी है। 

000

प्रातिक्रिया दे