यामी ने कहा, सिर्फ मंत्र पढ़ना या नाम लेना जरूरी नहीं

एक्ट्रेस यामी गौतम की जिंदगी में नवरात्रि खास महत्व है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। खुद यामी गौतम ने ये बात कही है कि उन्होंने अपने जीवन में काफी चीजें दुर्गा सप्तशती के जरिए सीखी है।

विक्की डोनर जैसी हिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वाली यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने जीवन में दुर्गा सप्तशती का महत्व बताती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो एक फेमस पोडकास्ट शो की क्लिप है। इसके बाद यामी कहती है कि वो हमेशा दुर्गा सप्तशती का पाठ करती हैं और वो इस पाथ को आध्यात्म के रूप में लेती है। यामी कहती है कि सिर्फ मंत्र पढ़ना या नाम लेना जरूरी नहीं हैं। इसके साथ उसे समझना और अपने जीवन में महसूस करना भी बहुत जरूरी है। जब आप मंत्र पढ़ने या नाम लेने के साथ उसके मतलब समझते हैं और उसे महसूस करते हैं तो आप एक अलग इंसान बनते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे