- हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने की मांग की
- प्रदर्शनकारियों ने कहा- हमारा किसी से संपर्क नहीं हो रहा, हम नर्क की स्थिति में पहुंच गए हैं
(फोटो : इजराइल 1)
तेल अवीव। फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजराइल की जंग जारी है। इस बीच इजराइल में लोगों ने प्रदर्शन किया और अपनी सरकार से हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को वापस लाने की मांग की। बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि हमारा किसी से संपर्क नहीं हो रहा, हम नर्क की स्थिति में पहुंच गए हैं। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा, ‘हमारा पूरा संपर्क टूट गया है, न जीवित रहने के कोई निशान मिल रहे हैं और न ही संकेत. अब दो सप्ताह हो गए हैं और हम यहां हैं, हमारे 200 से अधिक लोग बंधक बने हुए हैं और हम यहां अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए जुटे हैं। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि दुनिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हमारी मदद करनी चाहिए ताकि हम अपने बंधकों को छुड़ा सके. हम उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हमला किए जाने के बाद लापता हुए लोगों के परिवारों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार रात राजधानी तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया। सरकार से हमास द्वारा बंधक बनाए गए उनके संबंधियों को वापस लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। वहीं हमास ने कहा है कि उसने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर हमले के दौरान लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया था। 1973 के अरब-इजराइल युद्ध के बाद से यह हमास द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला था जिसमें सैकड़ों की संख्या में इजराइली नागरिक मारे गए थे।
23 लाख फिलस्तीनियों के घर तबाह
इजराइल ने हमास आतंकवादियों द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले का जवाब गाजा पर बमों की बरसा कर दी थी जिसमें 23 लाख फिलस्तीनियों के घर तबाह हो गए थे। जरूरी बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा और पूरा गाजा ऐसा लगता है मलबे में तब्दील हो गया है।
फिलस्तीन में बढ़ते मानवीय संकट के बीच, वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ा जारी कर बताया है कि अब तक इजराइल के हमले में 4,100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं इजराइल पर हमास के हमले में भी हजारों लोगों की मौत हुई है।
999
इस्राइल ने बनाई नई सुरक्षा एजेंसी ‘निली’, यह है टॉस्क
हमास के आतंकियों की ओर से इस्राइल पर किए गए हमले में दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसी के तौर पर जानी जाने वाली मोसाद और शिन बेट पर तमाम तरह के सवालिया निशान लगने लगे। माना यही जाने लगा कि इन खुफिया एजेंसियों की नाकामी के चलते ही हमास के आतंकियों ने यह सबसे बड़ा हमला कर दिया। फिलहाल अपने ऊपर हुए अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद इजराइल ने हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए एक नई एजेंसी “निली” का गठन कर दिया है। इसी हफ्ते हुए इस नई सुरक्षा एजेंसी के गठन के बाद इसके सदस्यों को जो टारगेट दिया गया है वह इस्राइल पर हमला करने वाले प्रत्येक हमास के आतंकी नुखवा ( हमास के सैनिक कमांडो,जो आतंकी हमले में शामिल था) को खत्म करने का है।
000

