भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका को नोटिस

बिना अनुमति चुनावी आमसभा

भरतपुर-सोनहत से प्रत्याशी हैं रेणुका सिंह,

तीन दिनों में देना होगा जवाब, नहीं तो निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा खर्च

हरिभूमि न्यूज, बैकुण्ठपुर। बिना अनुमति वाहनों के काफिले के साथ चलने और आमसभा आयोजित करने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भरतपुर सोनहत की भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को नोटिस जारी किया है। उड़नदस्ता टीम ने श्रीमती सिंह के कार्यक्रम को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्हें तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक उड़नदस्ता दल (एफएसटी) द्वारा कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप सहित प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार धारा 144 द.प्र.सं. आदर्श आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा इस कार्यक्रम के लिए संबंधित कार्यालय से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी और न ही विधानसभा भरतपुर-सोनहत के रिटर्निंग आॅफिसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर से जारी कोई अनुमति पत्र उड़नदस्ता दल को अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया एवं संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। श्रीमती सिंह कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 चार पहिया वाहनों का काफिला शामिल था। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार काफिले में शामिल 10 वाहनों के बाद 200 मीटर की दूरी रखा जाना चाहिए, किंतु कार्यक्रम के दौरान इन निर्देशों का उल्लंघन किया गया। ग्राम पहाड़पारा एवं कटगोड़ी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान काफिले में वाहनों की अधिकता एवं उन्हें सड़क पर बेतरतीब खड़े किए जाने के कारण आम लोगों का आवागमन बाधित हुआ।

भेंट-मुलाकात में जुटे लोग

ग्राम पहाड़पारा, कटगोड़ी, घुघरा, कैलाशपुर, केशगंवा, सोनहत, पोड़ी, रजौली, भैंसवार, चकडांड़, बुड़ार एवं पुसला चौक में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्थान पर लगभग 80 से 100 की संख्या में लोग उपस्थित थे। यह भेंट मुलाकात कार्यक्रम नुक्कड़ सभा के स्वरूप में आयोजित किया गया। कैलाशपुर चौक से सोनहत तक बाइक रैली निकाली गई, इसमें लगभग 50 बाइक शामिल थे।

तीन दिनों में देना होगा वाब

बाइक रैली के लिए भी सक्षम अधिकारी से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। ऐसे तमाम कारणों के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैकुंठपुर-सोनहत विधानसभा की महिला प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह को धारा 144 दं.प्र.सं एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी किया है। उनसे तीन दिवस के भीतर समुचित जानकारी के साथ उपलब्ध कराने कहा गया है।

0000

प्रातिक्रिया दे