शारदीय नवरात्र पर निकाला मुहूर्त

शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर बंद किए जाते हैं। इस बार 14 नवंबर को सुबह दस बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ (मुखवा) के लिए प्रस्थान करेगी। यमुनोत्री के कपाट भैया दूज पर्व पर 15 नवंबर को बंद होंगे।

केदारनाथ धाम पर फैसला बाकी

केदारनाथ धाम के कपाट को बंद करने का फैसला अभी तक नहीं किया गया है। ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6:20 पर खोले गए थे। वहीं इस दौरान मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई थी। धर्माचार्यों ने पूजा अर्चना की थी। कपाट खोलने समय सेना के बैंड और भजन कीर्तन से धाम गूंज उठा था। वहीं श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी।

हर दिन 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

मानसून विदा होने के बाद अक्तूबर में चारधाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। चारों धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। एक दिन में चारधाम और हेमकुंड साहिब में 40 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। 2020 और 2021 में कोविड महामारी से चारधाम यात्रा बाधित रही। संक्रमण कम होने पर कोविड प्रोटोकॉल की बंदिशों के बीच यात्रा संचालन किया।

000000

प्रातिक्रिया दे